Stock Market Holiday 2025: नए साल की शुरुआत कल यानी 1 जनवरी 2025 को होने वाली है। इसके साथ ही निवेशकों के बीच यह सवाल है कि क्या भारतीय शेयर बाजार नए साल के पहले दिन खुले रहेंगे। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पुष्टि की है कि इस दिन ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी। इक्विटी, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR), इन सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग 1 जनवरी 2025 को बिना किसी रुकावट के होगी।
Stock Market Holiday: जनवरी 2025 में कितनी छुट्टियां?
नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न के बावजूद शेयर बाजार बुधवार, 1 जनवरी 2025 को ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे। निवेशक बिना किसी रुकावट के अपनी ट्रेडिंग एक्टिविटी जारी रख सकते हैं। पूरे जनवरी महीने की बात करें तो पहला अवकाश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा, लेकिन इस बार यह रविवार को पड़ रहा है, जो कि एक नॉन-ट्रेडिंग डे है। शनिवार-रविवार को छोड़कर जनवरी के शेष दिनों में शेयर बाजार में सामान्य रूप से कामकाज होगा और निवेशक ट्रेडिंग कर सकेंगे।
Stock Market Holiday 2025 Full list: यहां चेक करें पूरी लिस्ट
BSE और NSE ने 2025 की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें वर्ष के लिए 14 नॉन-ट्रेडिंग डे का डिटेल दिया गया है। ये छुट्टियां अलग-अलग महीनों में हैं:
वीकेंड पर पड़ रही हैं ये छुट्टियां
नए साल 2025 में कई अवकाश वीकेंड पर यानी शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं। ये पहले से ही नॉन-ट्रेडिंग डेज हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में अतिरिक्त छुट्टी नहीं होगा। इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), श्री राम नवमी (6 अप्रैल), मुहर्रम (6 जुलाई), बकरीद (7 जून) शामिल हैं।