Stock Market Holiday 2025: नए साल की शुरुआत कल यानी 1 जनवरी 2025 को होने वाली है। इसके साथ ही निवेशकों के बीच यह सवाल है कि क्या भारतीय शेयर बाजार नए साल के पहले दिन खुले रहेंगे। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पुष्टि की है कि इस दिन ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी। इक्विटी, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR), इन सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग 1 जनवरी 2025 को बिना किसी रुकावट के होगी।
