Credit Cards

Stock market holiday: मार्च में 2 और दिनों के लिए बंद रहेगा शेयर बाजार

मार्च के दूसरे पखवाड़े में शेयर बाजार 2 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस तरह मार्च में हफ्ते वाली छुट्टियों के अतिरिक्त कुल 3 दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। महाशिवरात्रि की वजह से 8 मार्च को शेयर बाजार बंद रहा था। अब 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इन दोनों दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा।

अपडेटेड Mar 17, 2024 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
इस साल बाकी बची अवधि में शेयर बाजार साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कुल 10 दिन बंद रहेगा।

मार्च के दूसरे पखवाड़े में शेयर बाजार 2 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस तरह मार्च में हफ्ते वाली छुट्टियों के अतिरिक्त कुल 3 दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे। महाशिवरात्रि की वजह से 8 मार्च को शेयर बाजार बंद रहा था। अब 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।

इन दोनों दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं होगा। चूंकि दोनों तारीखें एक ही हफ्ते में हैं, लिहाजा 25-29 मार्च वाले हफ्ते में बाजार सिर्फ 3 दिन खुला रहेगा। एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी में कहा गया है कि इन दोनों तारीख को करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

क्या कमोडिटी मार्केट 25 और 26 मार्च को खुला रहेगा?

स्टॉक मार्केट के लिए 2024 की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, होली की वजह से 25 मार्च को कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट का मॉर्निंग ट्रे़ड (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) बंद रहेगा। हालांकि, शाम के सेशन में MCX पर ट्रेडिंग सेशन खुला रहेगा। शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक के सेशन में कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) में ट्रेडिंग जारी रहेगी। 29 मार्च को गुड फ्राइडे की वजह से सुबह औऱ शाम के सेगमेंट में ट्रे़डिंग बंद रहेगी।


2024 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट

इस साल बाकी बची अवधि में शेयर बाजार साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कुल 10 दिन बंद रहेगा। अप्रैल में बाजार दो दिनों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा मई, जून, जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में एक-एक दिन के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, शेयर बाजार नवंबर में दो दिनों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, दिसंबर में यह एक दिन के लिए बंद रहेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2024 9:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।