Get App

Stock Market : ये 10 फैक्टर सोमवार को शेयर बाजार में कराएंगे अच्छी कमाई, रखनी होगी नजर

एक्सपर्ट्स ने कहा, उतार-चढ़ाव और कमजोर वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए घरेलू बाजार का जोर वैश्विक संकेतों, सितंबर तिमाही के नतीजों, मासिक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज डाटा के साथ ही करेंसी के ट्रेंड्स पर रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2022 पर 10:52 PM
Stock Market : ये 10 फैक्टर सोमवार को शेयर बाजार में कराएंगे अच्छी कमाई, रखनी होगी नजर
एक्सपर्ट्स ने कहा, अगर निफ्टी 17,000 से ऊपर बना रहता है तो 26 सितंबर के बियरिश गैप जोन की भरपाई कर सकता है और 17,300- 17,500 से ऊपर निकल सकता है

Dalal Street Week Ahead : पश्चिमी देशों में मंदी की आशंकाओं के बीच लगातार तीसरे सप्ताह बिकवाली का दबाव बना रहा और 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार के इक्विटी बेंचमार्क 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 672 अंक गिरकर 57,427 पर, वहीं निफ्टी50 233 अंक गिरकर 17,094 पर बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स ने कहा, उतार-चढ़ाव और कमजोर वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए घरेलू बाजार का जोर वैश्विक संकेतों, सितंबर तिमाही के नतीजों, मासिक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज डाटा के साथ ही करेंसी के ट्रेंड्स पर रहेगा।

3 अक्टूबर को बाजार सबसे पहले वीकेंड में जारी ऑटो सेल्स के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी-रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, “कमजोर वैश्वि संकेतों के बीच शुक्रवार की मजबूती के आगे बने रहने की उम्मीद कम है। काफी कुछ बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, क्योंकि दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक्स कोई अहम संकेत नहीं दे रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें