शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट अच्छी, मार्केट अब अपने बॉटम के बेहद करीब: रामदेव अग्रवाल

Stock Market Fall: दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर के बेहद करीब है। लेकिन यहां से रिकवरी V-शेप में नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में बाजार जिस तरह धीरे-धीरे गिरा है, उसी तरह इसकी वापसी भी धीरे-धीरे होगी

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market Fall: रामदेव अग्रवाल ने शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट को हेल्दी करेक्शन बताया है

Stock Market Fall: दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर के बेहद करीब है। लेकिन यहां से रिकवरी V-शेप में नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में बाजार जिस तरह धीरे-धीरे गिरा है, उसी तरह इसकी वापसी भी धीरे-धीरे होगी। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में यह करेक्शन जरूरी था, क्योंकि पिछले चार सालों में शेयर बाजार ने लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि इस गिरावट के बाद निफ्टी का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल 23-24 के स्तर से घटकर 20 के नीचे आ गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में जो 70-80% तक की तेजी देखी गई थी, अब वे 25-30% तक गिर चुके हैं। लोगों की पोर्टफोलियो वैल्यू भी उसी के मुताबिक घटी है। उन्होंने कहा कि इस सेगमेंट का ऊंचा वैल्यूएशन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था, जिससे हर कोई असहज हो रहा था। इसलिए यह एक बहुत ही हेल्दी करेक्शन है।

निफ्टी में कमाई की संभावनाएं बढ़ रहीं हैं

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि क्रेडिट फ्लो में सुधार हो रहा है, सरकारी खर्च बढ़ रहा है और चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ भी मजबूत रहने की उम्मीद है। ऐसे में निफ्टी का प्रति शेयर आय (EPS) का आंकड़ा ₹1,050 से बढ़कर ₹1,150-₹1,200 के स्तर तक जा सकता है।


क्विक कॉमर्स कंपनियों पर नजर

उन्होंने क्विक कॉमर्स सेगमेंट की भी चर्चा की, जहां Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। Swiggy अपने IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रही है, जबकि Zomato अपने ₹304 के पीक से करीब 30% नीचे है। दिलचस्प बात यह है कि Zomato इस महीने 28 मार्च से निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल हो जाएगा।

रामदेव अग्रवाल ने कहा, "इस सेक्टर में ज्यादा कंपनियां नहीं हैं, सिर्फ 2-3 प्लेयर्स ही बाजार में मजबूती से टिके हुए हैं।" उनका मानना है कि जैसे-जैसे यह सेक्टर बढ़ेगा, क्विक कॉमर्स कंपनियों का सही मूल्यांकन भी स्थिर हो जाएगा।

क्या प्रमोटर जल्द ही खरीदारी करेंगे?

2024 में प्रमोटरों ने रिकॉर्ड स्तर पर QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) और ब्लॉक डील्स के जरिए शेयर बेचे थे। लेकिन रामदेव अग्रवाल को लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में प्रमोटर अपने ही कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा, "प्रमोटर सबसे स्मार्ट होते हैं। उन्हें अपनी कंपनी की वैल्यू सबसे अच्छे से पता होती है। जब वे खरीदारी शुरू करेंगे, तो वे कंपनियां निवेशकों के लिए ट्रैक करने लायक होंगी।"

यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: सरकार 'वेट एंड वॉच' मोड में, फिलहाल किसी तरह के दखल का कोई प्लान नहीं

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 03, 2025 5:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।