Stock Market Fall: दिग्गज निवेशक और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि हालिया गिरावट के बाद शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर के बेहद करीब है। लेकिन यहां से रिकवरी V-शेप में नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में बाजार जिस तरह धीरे-धीरे गिरा है, उसी तरह इसकी वापसी भी धीरे-धीरे होगी। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बाजार में यह करेक्शन जरूरी था, क्योंकि पिछले चार सालों में शेयर बाजार ने लगातार जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि इस गिरावट के बाद निफ्टी का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल 23-24 के स्तर से घटकर 20 के नीचे आ गया है।