Stock market: 70 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-28% की बढ़त, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market news: बीते हफ्ते घरेलू और ग्लोबल बाजार में कई अहम आंकड़े आए। उम्मीद से बेहतर मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा के चलते बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। भारत के अच्छे सीपीआई, डब्ल्यूपीआई और आईआईपी डेटा ने बाजार में नई उम्मीद जगाई। सीपीआई की दर आरबीआई के लक्ष्य के आसपास पहुंच गई हैं। इससे अब आगे दरों में कटौती होने की उम्मीद बढ़ गई है

अपडेटेड Jun 17, 2023 पर 10:57 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बीते हफ्ते 18800 के ऊपर बंद हुआ जो पहले एक कड़े रजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा था। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है

Stock market news: मजबूत ग्लोबल और घरेलू आंकड़ों के साथ ही एफआईआई की तरफ से बढ़ते निवेश के दम पर भारतीय बाजारों में बीते हफ्ते तेजी कायम रही। अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़त की चिंताओं, चीन में धीमी पड़ती ग्रोथ और भारत के बढ़ते व्यापार घाटे की अनदेखी करते हुए बाजार ने हफ्ते की समाप्ति रिकॉर्ड हाई पर की। 16 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1.21 फिसदी या 758.95 अंक बढ़कर 63384.58 पर और निफ्टी 50 1.41 फीसदी या 262.6 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई लार्ज-कैप ने 1.5 फीसदी, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स ने 3 फीसदी और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स ने लगभग 3 फीसदी की तेजी दिखाई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बीते हफ्ते घरेलू और ग्लोबल बाजार में कई अहम आंकड़े आए। उम्मीद से बेहतर मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा के चलते बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। भारत के अच्छे सीपीआई, डब्ल्यूपीआई और आईआईपी डेटा ने बाजार में नई उम्मीद जगाई। सीपीआई की दर आरबीआई के लक्ष्य के आसपास पहुंच गई हैं। इससे अब आगे दरों में कटौती होने की उम्मीद बढ़ गई है। इस उम्मीद ने बाजार के लिए बूस्टर का काम किया है। बीते हफ्ते छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते दिखे हैं। निफ्टी मिड कैप ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। फेड की तरफ से साल के अंत तक दरों में दो बढ़ोतरियों के ऐलान का ग्लोबल बाजार में दिख रखा निगेटिव असर अल्पकालिक साबित होगा।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी दावों के बढ़े हुए आंकड़े और आयात कीमतों में गिरावट से फेड द्वारा दर में बदलाव पर विराम लगने की उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा उम्मीद से बेहतर खुदरा बिक्री आंकड़ों से भी अमेरिका में सेंटीमेंट सुधारा है।


16 जून को खत्म हुए हफ्ते में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। बीएसई रियल्टी इंडेक्स लगभग 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, हेल्थकेयर इंडेक्स में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी तरह बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि बीएसई मेटल इंडेक्स 3.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जय भारत मारुति, मिष्टान फूड्स, वॉकहार्ट, ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस, पीटीसी इंडस्ट्रीज, ट्रूकैप फाइनेंस, गोदावरी पावर एंड इस्पात और एसईपीसी में 20 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

दूसरी तरफ सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, स्टाइलम इंडस्ट्रीज, एनजीएल फाइन केम, केल्टन टेक सॉल्यूशंस, कारट्रेड टेक, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, वीए टेक वबाग, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, डीसीडब्ल्यू और हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में गिरावट देखने को मिली।

इस सप्ताह में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 6645.99 करोड़ रुपये की खरीदारी। इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1319.21 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

बाजार रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा, रुपया छह हफ्ते के उच्च स्तर पर हुआ बंद

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी बीते हफ्ते 18800 के ऊपर बंद हुआ जो पहले एक कड़े रजिस्टेंस के रूप में काम कर रहा था। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह भी निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। ऊपर की तरफ निफ्टी का पहला लक्ष्य 18888 पर स्थित ऑल टाइम हाई है। ये लेवल पार हो जाता है तो फिर निफ्टी हमें 19000 का स्तर हिट करता नजर आ सकता है। नीचे की तरफ 18670–18650 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 18888 –18900 रजिस्टेंस दिख रहा है।

कोटक सिक्योरिटीज को अमोल अठावले का कहना है कि वीकली चार्ट्स पर इंडेक्स में एक बुलिश कैन्डल देखने को मिला है जो मौजूदा स्तरों से और तेजी आने का संकेत दे रहा है। इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले ट्रेडर्स को 18720 के स्तर पर नजर रखनी चाहिए। इससे ऊपर इंडेक्स 18980 तक चढ़ सकता है। दूसरी ओर 18720 या 20-डे एसएमए के नीचे जाने पर बाजार में कमजोरी आएगी। इसके नीचे बाजार 18600-18550 तक फिसल सकता है।

दूसरी तरफ बैंक निफ्टी जब तक 20 डे एसएमए से नीचे या 44000 से नीचे कारोबार कर रहा है इसमें कमजोरी की भावना जारी रहने की संभावना है। इससे नीचे यह 50-डे एसएमए या 43250 तक फिसल सकता है। दूसरी तरफ 44000 के पार होने के बाद ही एक नया अपट्रेंड संभव है। इससे ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी 44300 के स्तर को फिर से टेस्ट कर सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 17, 2023 10:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।