Market Next Week: अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? Nifty और Bank Nifty पहुंच सकता है इस लेवल पर

Market Next Week: पिछले कारोबारी सप्ताह में मार्केट में काफी सुस्ती छाई रही। Nifty 50 मामूली तेजी के साथ 18,027.65 पर है। वहीं बैंक निफ्टी (Nifty Bank) भी पांच दिनों में 0.32 फीसदी उछलकर 42,506.80 पर बंद हुआ है। बाजार की आगे की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स पॉजिटिव दिख रहे हैं

अपडेटेड Jan 21, 2023 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
Market Next Week: कमजोर डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का रुझान उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की तरफ है। इससे भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। (Image- Pexels)

Market Next Week: पिछले कारोबारी सप्ताह में मार्केट में काफी सुस्ती छाई रही। Nifty 50 महज 0.40 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 18,027.65 पर है। वहीं बैंक निफ्टी (Nifty Bank) भी पांच दिनों में 0.32 फीसदी उछलकर 42,506.80 पर बंद हुआ है। बाजार की आगे की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स पॉजिटिव दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी और बैंक निफ्टी, दोनों के लिए रुझान पॉजिटिव हैं। कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 और नौ महीने अप्रैल-दिसंबर 2022 के नतीजे पेश कर रही हैं, जिससे मार्केट को सपोर्ट मिल सकता है।

Nifty और Bank Nifty के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता

अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले हफ्ते की बात करें तो निफ्टी को 17900 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। वहीं 18250 और 18400 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। निफ्टी अगले हफ्ते 18250 से 18400 का लेवल छू सकता है और अगर इसने 18400 का लेवल पार किया तो 18700 के लेवल तक भी पहुंच सकता है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसे 41800 और फिर 41200 पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। वहीं 43000 और फिर 43500 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। अनुज गुप्ता के मुताबिक बैंक निफ्टी 43000 से 43500 का लेवल जल्द ही छू सकता है।


Nykaa Share Price: छह महीने में 46% टूटे नायका के शेयर, इन दो कारणों से जमकर हुई बिकवाली

मार्केट को FPIs से मिल सकता है सपोर्ट

कमजोर डॉलर और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का रुझान उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की तरफ है। इससे भारतीय बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में एफपीआई का निवेश घरेलू मार्केट में बढ़ सकता है। इस महीने अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने खरीदारी से अधिक बिक्री की है और 19,880.11 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की है। वहीं DIIs (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने 16,182.38 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jan 21, 2023 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।