Stock Market Next Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में दबाव रहा, जिससे सेंसेक्स 466 प्वाइंट फिसलकर 83,939 पर और निफ्टी 156 प्वाइंट गिरकर 25,722 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखा गया, जबकि मेटल, फार्मा और IT सेक्टर में बिकवाली रही। वहीं, बैंकिंग, रियल्टी और FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए, लेकिन PSU बैंक और डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट आई, बैंक निफ्टी के 12 में से 6 शेयरों में बिकवाली रही।
