बेंचमार्क इंडेक्स Nifty और Sensex ने आज 26 नवंबर को अपनी दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। नए ट्रिगर्स की कमी और ऑटो, फार्मा और एनर्जी स्टॉक्स में कमजोरी के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। आज पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद दोनों इंडेक्स ने जल्दी ही अपनी बढ़त खो दी और अंत में ये लाल निशान पर हुए। सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 80004 पर और निफ्टी 27.4 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 24194 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 2179 शेयरों में तेजी और 1580 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
