Get App

Nifty की दो दिन की तेजी पर ब्रेक, अब आगे क्या हो स्ट्रेटेजी? एक्सपर्ट्स से जानिए सपोर्ट-रेजिस्टेंस

आज Nifty ऑटो, एनर्जी और फार्मा इंडेक्स में भारी गिरावट आई, जिसमें एमएंडएम, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों ने ऑटो इंडेक्स को नीचे खींच लिया, जो -1.28% नीचे बंद हुआ। दूसरी ओर, Nifty IT और FMCG इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 7:08 PM
Nifty की दो दिन की तेजी पर ब्रेक, अब आगे क्या हो स्ट्रेटेजी? एक्सपर्ट्स से जानिए सपोर्ट-रेजिस्टेंस
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने आज 26 नवंबर को अपनी दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया।

बेंचमार्क इंडेक्स Nifty और Sensex ने आज 26 नवंबर को अपनी दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। नए ट्रिगर्स की कमी और ऑटो, फार्मा और एनर्जी स्टॉक्स में कमजोरी के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। आज पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद दोनों इंडेक्स ने जल्दी ही अपनी बढ़त खो दी और अंत में ये लाल निशान पर हुए। सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 80004 पर और निफ्टी 27.4 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 24194 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में करीब 2179 शेयरों में तेजी और 1580 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की दिशा

फिसडम के रिसर्च हेड नीरव करकेरा ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा, "महाराष्ट्र चुनावों ने मौजूदा सरकार के लिए माहौल तैयार कर दिया है, लेकिन जब तक खपत में सुधार नहीं आता और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती नहीं की जाती, तब तक बढ़त की संभावना सीमित रहेगी।"

उन्होंने कहा, "जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अन्य मैक्रो फैक्टर्स से पैदा होने वाले डाउनसाइड रिस्क के प्रति बाजार संवेदनशील बने रहेंगे।" करकेरा को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही क्रमिक आधार पर थोड़ी बेहतर रहेगी, लेकिन सालाना आधार पर निराश कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें