बाजार पर बात करते हुए ट्रस्ट म्युचुअल फंड (Trust Mutual Fund) के CIO मिहिर ने बाजार के बारे में कई अहम बातें कहीं। मिहिर वोरा फंड मैनेजमेंट में करीब 3 दशक का अनुभव रखते हैं। म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, सॉवरेन फंड जैसे स्पेस में उनकी अच्छी पकड़ है। मिहिर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, AB SUN LIFE MF, HSBC MF जैसे संस्थानों में भी काम कर चुके हैं। मिहिर बोरा का कहना है की बाजार अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से बहुत करीब ही है। बाजार में ऐसी कोई बड़ी गिरावट तो हुई नहीं है। बाजार सिर्फ 2-4 फीसदी ही यहां-वहां है।
