Get App

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की कुछ अहम फैक्टर पर नजर रहेगी। जैसे कि कॉर्पोरेट अर्निंग, वैश्विक और घरेलू आर्थिक आंकड़े, FII गतिविधियां, और तकनीकी संकेतक बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे। साथ ही, अमेरिका और चीन के बीच समझौते की संभावना है और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का भी बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 7:06 PM
Stock Market Outlook: अगले हफ्ते बाजार में तेजी रहेगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय
अगले सप्ताह घरेलू बाजारों में निवेशकों का फोकस प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगा।

Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार ने अप्रैल 25 को समाप्त सप्ताह में बिकवाली दबाव के बावजूद मामूली 0.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह लगातार दूसरे सप्ताह ऊपर की ओर बढ़ा है। बाजार में सकारात्मक संकेतों की झलक देखने को मिली, जैसे कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते से उम्मीदें, अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध में कुछ नरमी की खबरें, FII की दोबारा वापसी, और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव ने बाजार की तेजी को सीमित किया और भविष्य में अस्थिरता का संकेत दिया।

सोमवार (28 अप्रैल) को शेयर बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों और चीन के Q1-2025 औद्योगिक लाभ की ग्रोथ पर प्रतिक्रिया देगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में सिद्धार्थ रिसर्च और वेल्थ मैनेजमेंट के हेड खेमका ने कहा, 'अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध में कुछ नरमी आ सकती है। वहीं, भारत के अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। ये सकारात्मक पहलू हैं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में अस्थिरता आ सकती है।"

28 अप्रैल से शुरू हफ्ता कारोबार के लिहाज से छोटा होगा, क्योंकि बाजार 1 मई (गुरुवार) को महाराष्ट्र दिवस पर बंद रहेगा। आइए जानते हैं उन 10 अहम फैक्टर के बारे में जो अगले हफ्ते शेयर बाजार की दशा और दिश को प्रभावित करेंगे।

कॉर्पोरेट अर्निंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें