Stock Market Outlook: दलाल स्ट्रीट पर 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में लगातार दूसरे हफ्ते बुल्स का दबदबा देखने को मिला। अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता में राहत, वैल्यू बाइंग और शॉर्ट-कवरिंग के चलते बाजार ने अपने सभी नुकसान तेजी से रिकवर कर लिए और मार्च का ऊपरी स्तर भी पार कर लिया। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स ने 1 फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज की।