Get App

Stock Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में तेजी आएगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय

Stock Market Outlook: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई, निफ्टी और सेंसेक्स ने 3 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। अब 21 अप्रैल से शुरू हफ्ते में कॉर्पोरेट नतीजे, वैश्विक बैठकें और अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन अहम रहेंगे। आइए जानते हैं 10 प्रमुख कारणों के बारे में, जो शेयर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 7:01 PM
Stock Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में तेजी आएगी या गिरावट, ये 10 फैक्टर करेंगे तय
अगले सप्ताह 100 से अधिक कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इ

Stock Market Outlook: दलाल स्ट्रीट पर 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में लगातार दूसरे हफ्ते बुल्स का दबदबा देखने को मिला। अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता में राहत, वैल्यू बाइंग और शॉर्ट-कवरिंग के चलते बाजार ने अपने सभी नुकसान तेजी से रिकवर कर लिए और मार्च का ऊपरी स्तर भी पार कर लिया। इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स ने 1 फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज की।

ट्रेड पार्टनर्स से बातचीत की उम्मीद और कुछ टेक प्रोडक्ट्स पर छूट मिलने से अमेरिकी टैरिफ रोकने की घोषणा ने निवेशकों में भरोसा लौटाया। विदेशी निवेशकों की फिर से दिलचस्पी, सामान्य से बेहतर मानसून का पूर्वानुमान और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी।

निफ्टी 50 में इस सप्ताह 1,023 अंकों (4.48%) की तेजी रही और यह 23,852 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 3,396 अंकों (4.52%) की तेजी रही और यह 78,553 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.27% और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 4.55% की बढ़त दर्ज की गई।

Geojit Investments में रिसर्च के हेड विनोद नायर का कहना है, "आगामी तिमाही नतीजों और कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री के आधार पर सेक्टर और स्टॉक-स्पेसिफिक निवेश रणनीति देखने को मिलेगी, जो बाजार की धारणा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें