Get App

Stock Market : सोने में तेजी का इन शेयरों में दिखेगा रिएक्शन, विप्रो, कोटक बैंक के शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

Stock Market : ट्रंप के टैरिफ वॉर से सोना नए शिखर पर पहुंचा है। कॉमेक्स पर सोने के भाव $2,900 के पार निकला है। महंगा सोना गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। सोने के दाम बढ़ने से लोन टू वैल्यू (LTV) बढ़ती है। कंपनियां ज्यादा लोन दे पाती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:49 AM
Stock Market : सोने में तेजी का इन शेयरों में दिखेगा रिएक्शन, विप्रो, कोटक बैंक के शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिंघल ने कहा कि IT सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। कमजोर रुपया IT सेक्टर के लिए पॉजिटिव है

बाजार में लगातार पांचवे दिन दबाव देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 23300 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी करीब 400 प्वाइंट गिरा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में मुथूट, मणप्पुरम (GREEN)

ट्रंप के टैरिफ वॉर से सोना नए शिखर पर पहुंचा है। कॉमेक्स पर सोने के भाव $2,900 के पार निकला है। महंगा सोना गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। सोने के दाम बढ़ने से लोन टू वैल्यू (LTV) बढ़ती है। कंपनियां ज्यादा लोन दे पाती हैं। सोने के दाम बढ़ने से कोलेट्रल रिस्क और कम होता है।

फोकस में कल्याण ज्वेलर्स (RED)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें