Get App

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, सेंसेक्स 1577 अंक उछला, निवेशकों को ₹10 लाख करोड़ की कमाई

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1577 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने फिर 23,300 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Vikrant singhअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:09 PM
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी, सेंसेक्स 1577 अंक उछला, निवेशकों को ₹10 लाख करोड़ की कमाई
Share Market Update: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 412.29 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1577 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने फिर 23,300 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर नरमी। ट्रंप ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ छूट की घोषणा की, और साथ ही ऑटो टैरिफ पर भी फिलहाल "रोक" की बात कही। इससे ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली और भारतीय बाजार ने भी इसे खुले दिल से अपनाया।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1577.63 अंक या 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 76,734.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 500 अंक या 2.19 फीसदी बढ़कर 23,328.55 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹10.74 लाख करोड़ कमाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें