Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1577 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने फिर 23,300 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।