भारतीय शेयर बाजार में एक नई चुनौती देखने को मिल रही है। यह चुनौती है स्टॉक्स की भारी सप्लाई की। लगातार लॉन्च हो रहे IPO और बड़े इंस्टीट्यूशन की ओर से बिकवाली के चलते मार्केट में स्टॉक्स की सप्लाई यानी संख्या बढ़ती जा रही है। यह सप्लाई ऐसे समय में बढ़ रही है, जब शेयर बाजार पहले से ही विदेशी निवेशक की ओर से भारी बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते दबाव में है। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में देश का सबसे बड़े IPO लॉन्च करके 3.3 अरब डॉलर जुटाए हैं। इसके अलावा अभी लगभग 6 अरब डॉलर के IPO लॉन्च होने के लिए तैयार हैं, जिन्हें सेबी से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
