Get App

Stock Market : ट्रंप टैरिफ का बाजार पर खास असर नहीं, निफ्टी 24500 के आसपास

Market today : निफ्टी की गिरने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, कोल इंडिया और टाटा स्टील शामिल हैं। कोंस्टेंट में तीसरे दिन की गिरावट जारी है। निफ्टी 24550 से नीचे फिसल गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 11:11 AM
Stock Market : ट्रंप टैरिफ का बाजार पर खास असर नहीं, निफ्टी 24500 के आसपास
Stock Market News : इटरनल में 7200 करोड़ से ज्यादा का बड़ा सौदा हुआ है। अलीबाबा ग्रुप के एंटफिन सिंगापुर के दो परसेंट हिस्सा बेचने की खबरें हैं

Market today : भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का बाजार पर कोई ज्यादा असर नहीं दिखा है। निफ्टी 90 अंकों की हल्की कमजोरी के साथ 24500 के करीब नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक नीचे हैं। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ट्रंप टैरिफ के बाद PM मोदी का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार के लिए किसानों और पशुपालकों का हित सर्वोपरी है। इन फैसलों के लिए व्यक्तिगत कीमत चुकानी होगी। PM ने ये बातें एम.एस. स्वामीनाथन के जन्मशती समारोह में कही हैं।

आज फार्मा और FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। ल्यूपिन 4 फीसदी उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। ब्रिटानिया में भी तीन फीसदी की तेजी है। वहीं PSUs, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।

नतीजों के बाद हीरो मोटो टॉप गियर में दिख रहा है। ये शेयर करीब 1.5 फीसदी चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही अच्छे रिजल्ट के दम पर ट्रेंट (TRENT) में निचले स्तरों से खरीदारी आई है। वहीं फोर्टिस (FORTIS) भी 3 फीसदी मजबूती को साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन पहली तिमाही के नतीजों के बाद जिंदल स्टेनलेस (JINDAL STAINLESS) और BHEL वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हैं।

इटरनल में 7200 करोड़ से ज्यादा का बड़ा सौदा हुआ है। अलीबाबा ग्रुप के एंटफिन सिंगापुर के दो परसेंट हिस्सा बेचने की खबरें हैं। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक में भी 2100 करोड़ रुपये की डील हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें