Market today : भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का बाजार पर कोई ज्यादा असर नहीं दिखा है। निफ्टी 90 अंकों की हल्की कमजोरी के साथ 24500 के करीब नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक नीचे हैं। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ट्रंप टैरिफ के बाद PM मोदी का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार के लिए किसानों और पशुपालकों का हित सर्वोपरी है। इन फैसलों के लिए व्यक्तिगत कीमत चुकानी होगी। PM ने ये बातें एम.एस. स्वामीनाथन के जन्मशती समारोह में कही हैं।