Get App

Stock Market Strategy: फिर से दिग्गज बैंक चलने को तैयार, 25,000 के बाद अब बाजार में क्या होनी चाहिए आपकी रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का अगला रजिस्टेंस 25,200 पर है। ऊपर की तरफ अगले लक्ष्य 25,327 और फिर 25,544 पर है। संभव है कि निफ्टी दोनों लक्ष्य इसी महीने हिट कर दे। सपोर्ट जोन 24,900-25,000 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 8:55 AM
Stock Market Strategy: फिर से दिग्गज बैंक चलने को तैयार, 25,000 के बाद अब बाजार में क्या होनी चाहिए आपकी रणनीति
कल FIIs ने कैश और F&O दोनों में खरीदारी की। कैश और फ्यूचर्स में मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल की रैली बिल्कुल भी हैरान करने वाली नहीं थी। लगातार बात हुई थी कि हम अब नई तेजी में हैं। Bears ने खूब कोशिश की 24,500 तोड़ने की, लेकिन हर कोशिश विफल हुई और आखिरकार शॉर्ट्स धराशायी हुए। जैसे ही 24,800 के ऊपर निकले, बाकी काम शॉर्ट कवरिंग ने किया। पिछले वीकेंड ही इस रैली की बुनियाद रख दी गई थी। ट्रंप ने US-इंडिया ट्रेड डील का हिंट सीजफायर के समय दिया था। कल उस ट्रेड डील पर मुहर लगती हुई दिखाई दी।

उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा एक बात कहता हूं, आप वो करें जो कर सकते हैं। इस मार्केट में रणनीति थी स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग रहना। बुल मार्केट बढ़ने के और bear मार्केट गिरने के कारण ढूंढ लेगा। अब लॉन्ग रहिए और ट्रेलिंग SL को ही बाहर निकालने दीजिए। अब नया ट्रेलिंग SL 24,850 (क्लोजिंग बेसिस) होगा।

LIFE AFTER 25,000

कल FIIs ने कैश और F&O दोनों में खरीदारी की। कैश और फ्यूचर्स में मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। मंगलवार को जोड़कर लगभग सभी शॉर्ट्स कल कवर हो गए। बाकी बची शॉर्ट कवरिंग आज हो जानी चाहिए। आज आने वाले नतीजों में BHEL पर नजर रहेगी। जापान की इकोनॉमी में 0.2% की गिरावट रही।

बड़ी इकोनॉमी में सिर्फ भारत ग्रोथ के रास्ते पर है। US में भी मंदी का रिस्क पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में FIIs के पास भारत जैसा विकल्प नहीं है। अगर FIIs की बड़ी खरीदारी शुरू हुई तो बाजार तेज भागेगा। अब बाजार आपको फैंसी डिप नहीं देगा, यहीं लेना होगा। इस बाजार में सबसे बड़ा रिस्क है रिस्क न लेना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें