Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल की रैली बिल्कुल भी हैरान करने वाली नहीं थी। लगातार बात हुई थी कि हम अब नई तेजी में हैं। Bears ने खूब कोशिश की 24,500 तोड़ने की, लेकिन हर कोशिश विफल हुई और आखिरकार शॉर्ट्स धराशायी हुए। जैसे ही 24,800 के ऊपर निकले, बाकी काम शॉर्ट कवरिंग ने किया। पिछले वीकेंड ही इस रैली की बुनियाद रख दी गई थी। ट्रंप ने US-इंडिया ट्रेड डील का हिंट सीजफायर के समय दिया था। कल उस ट्रेड डील पर मुहर लगती हुई दिखाई दी।