Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार को शायद एक नया बहुबली मिला है । कल रिलायंस में हुई `2,500 करोड़ की डिलीवरी खरीदारी रही। अगर रिलायंस ने लीडरशिप संभाली तो बड़ा पॉजिटिव होगा। सोचिए अगर रिलायंस में यहां से 15-20% की रैली हुई तो निफ्टी क्या होगा? बाजार में अब नतीजे सबसे बड़ा ट्रिगर है। RBI ने कल `1.25 Lk Cr के नए OMO का एलान किया। सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए OMO का एलान किया। सिस्टम में नकदी बढ़ने से बैंकों को बड़ी राहत मिलेगी। US ट्रेजरी सेक्रेटरी बेसेंट ने कहा ट्रेड डील सबसे पहले शायद भारत से होगी। ग्लोबल रिस्क हमारे लिए पहले ही कम था, अब और कम है। टैरिफ वॉर की वजह से हम सबसे कम गिरे थे ।