Get App

Stock Market Strategy: एक्सपायरी के दिन बाजार में दिख सकते है दोनों तरफ के बड़े मूव, इन लेवल पर करें इंडेक्स में खरीदारी

अनुज सिंघल ने कहा कि एक ट्रेंडिंग सीरीज आमतौर पर शिखर पर खत्म होती है। 24,400 या 24,500 के ऊपर एक्सपायरी हो सकती है। आज जो भी करें, कॉल ऑप्शन के जरिए करें। इंट्राडे गिरावट के बावजूद कल निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ। इस बाजार का अकेला रिस्क अब सिर्फ जियोपॉलिटिकल फ्रंट पर है। निफ्टी IT अब बाजार में लीडरशिप दिखानी शुरू कर चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 9:00 AM
Stock Market Strategy: एक्सपायरी के दिन बाजार में दिख सकते है दोनों तरफ के बड़े मूव, इन लेवल पर करें इंडेक्स में खरीदारी
निफ्टी 50-60 अंकों के गैपडाउन के साथ खुले तो खरीदें। 24,100-24,150 तक हर गिरावट में पोजीशन जोड़ें।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि एक ट्रेंडिंग सीरीज आमतौर पर शिखर पर खत्म होती है। 24,400 या 24,500 के ऊपर एक्सपायरी हो सकती है। आज जो भी करें, कॉल ऑप्शन के जरिए करें। इंट्राडे गिरावट के बावजूद कल निफ्टी दिन के शिखर पर बंद हुआ। इस बाजार का अकेला रिस्क अब सिर्फ जियोपॉलिटिकल फ्रंट पर है। निफ्टी IT अब बाजार में लीडरशिप दिखानी शुरू कर चुका है। निफ्टी बैंक में कुछ मुनाफावसूली दिखी। निफ्टी अब बैंक निफ्टी को पकड़ने के लिए दौड़ सकता है। निफ्टी अभी भी शिखर से लगभग 2000 अंक दूर है। FMCG भी अब मजबूती के संकेत दे रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप भी मजबूत दिख रहे हैं।

बाजार: आज के संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार के लिए बहुत ही बड़ा दिन है। आज NSE के सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी का दिन है। एक्सिस बैंक, HUL, नेस्ले जैसी दिग्गज घरेलू कंपनियों के नतीजे आएंगे। HUL के नतीजे और कमेंट्री आज का सबसे बड़ा संकेत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इतिहास की सबसे छोटी ट्रेड वॉर खत्म की है। जो ट्रेड वॉर उन्होंने शुरू की थी, खुद ही खत्म की। 22 दिनों में ही डॉनल्ड ट्रंप नरम पड़े। लेकिन इस बीच में पूरा मार्केट बिगड़ गया। चीन ने साफ कहा हम लड़ाई के लिए तैयार हैं। डॉलर इंडेक्स अब लगभग 100 पर वापस आ गया है। देखना होगा कि रुपये की चाल कैसे रहती है। लेकिन घरेलू मोर्चे पर अच्छी बात यह है कि घरेलू संकेत मजबूत हैं। टैक्स में कटौती, दरों में कटौती, महंगाई में कमी और अच्छे मानसून का अनुमान है। बाजार के पास अब दो अहम ड्राइवर हैं, कंजम्पशन और फाइनेंस।

तो अब क्या करें ट्रेड और निवेशक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें