Get App

Stock Market: बाजार की तेजी में ये शेयर बनेंगे बिग स्टॉक्स, दांव लगा कमा सकते है मोटा मुनाफा

Q4 के नतीजे मोटे तौर पर अनुमान के करीब पहुंचा है। गाइडेंस और डील विन के आंकड़े पॉजिटिव है। FY26 में रेवेन्यू गाइडेंस 2-5% फीसदी पर रहा जबकि EBIT 18-19% पर रहा। Q4 में तिमाही आधार पर CC रेवन्यू 0.8% घटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 10:16 AM
Stock Market: बाजार की तेजी में ये शेयर बनेंगे बिग स्टॉक्स, दांव लगा कमा सकते है मोटा मुनाफा
अनुज सिंघल भारती एयरटेल के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल और हेक्साकॉम 400 MHz खरीदेगा।

बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का मोमेंटम बरकरार है। IT शेयरों के दम पर निफ्टी 23400 के पार निकला है। हालांकि बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से ठंडा पड़ा। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में भारती एयरटेल (Bharti)

अनुज सिंघल भारती एयरटेल के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल और हेक्साकॉम 400 MHz खरीदेगा। ADNL से 26GHz बैंड के स्पेक्ट्रम खरीदने का करार किया। अदानी एंटरप्राइजेज की ADNL सब्सिडियरी है। मुंबई, गुजरात, तमिलनाडु समेत 6 सर्किल में स्पेक्ट्रम है। सौदे से भारती की 5G क्षमता और मजबूत होगी।

फोकस में HCL टेक ( Green)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें