Stock Tips: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने तीन शेयरों को फटाफट बेचने की सलाह दी है। इसमें से एक शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं तो एक शेयर एमेजॉन (Amazon) के पोर्टफोलियो में शुमार है। ब्रोकरेज फर्म ने जिन शेयरों-शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop), मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) और क्लीन साइंस एंड टेक (Clean Science & Tech) को बेचने की सलाह दी है, वे मौजूदा लेवल से करीब 30 फीसदी तक टूट सकते हैं। इसमें सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला की 14.4 फीसदी और एमेजॉनडॉटकॉम एनवी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की 4 फीसदी हिस्सेदारी है।
मांग में सुस्ती के चलते डिपार्टमेंटल स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप का टॉप लाइन सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 1.7 फीसदी की दर से बढ़कर 1025 करोड़ रुपये पर पहुंचा। सेल्स डेंसिटी सालाना आधार पर 3 फीसदी गिर गई लेकिन मार्जिन ने निराश किया। इसका EBITDA मार्जिन 1 फीसदी गिरकर 15.6 फीसदी पर आ गया। ब्रोकरेज फर्म ने कोर बिजनेस में प्रॉफिटेबिलिटी के सामान्य होने और नए सेगमेंट में निवेश के चलते इसके EBIDA के अनुमान में बदलाव किया है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 के EBITDA के अनुमान में 7.9 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 के अनुमान में 3.2 फीसदी की कटौती की है। इन वजहों से ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 560 रुपये पर फिक्स किया है। यह टारगेट बीएसई पर मौजूदा 652.35 रुपये के भाव से करीब 14 फीसदी डाउनसाइड है।
एमीन लाइट स्टेबलाइजर्स में अनुमान से अधिक सुस्त उछाल, हाइड्रोक्विनोन के मोनो मेथिल ईथर बनाने में घरेलू कॉम्पटीटर की एंट्री और परफॉरमेंस केमिकल्स के कम उठान के चलते ब्रोकरेज क्लीन साइंस एंड टेक को लेकर निगेटिव है। वैश्विक स्तर की केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक का वित्त वर्ष 2023 में ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 65 फीसदी और EBITDA मार्जिन 43 फीसदी था। अब आगे की बात करें तो वित्त वर्ष 2026 तक इसका ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 5.20 फीसदी और EBITDA मार्जिन 3.40 फीसदी गिर सकता है।
ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-26 में इसका EBITDA सालाना 13 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। वहीं मार्जिन और एसेट टर्नओवर में कटौती के चलते इसका RoE वित्त वर्ष 2023 में 33.2 फीसदी से गिरकर वित्त वर्ष 2026 में 23.9 फीसदी पर आ सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसका वैल्यूएशन काफी हाई है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने 1026 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी है जो मौजूदा लेवल से करीब 23 फीसदी डाउनसाइड है। इसके शेयर बीएसई पर फिलहाल 1331.50 रुपये पर हैं।
जूता बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार मेट्रो ब्रांड्स का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू प्रीमियम प्रोडक्ट्स के दम पर सालाना आधार पर 16.7 फीसदी उछलकर 560 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी इस वित्त वर्ष 2024 में 100 स्टोर्स खोलने की योजना पर काम कर रही है और कंपनी इसके लिए सही ट्रैक पर है। हालांकि सितंबर तिमाही में इसका ग्रॉस मार्जिन 0.55 फीसदी और EBITDA मार्जिन 2.93 फीसदी सिकुड़ गया। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के EPS के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी सेल रेटिंग बरकरार रखी है और 840 रुपये पर टारगेट फिक्स किया है। यह टारगेट मौजूदा लेवल से करीब 30 फीसदी डिस्काउंट पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।