स्टॉक मार्केट नई ऊंचाईयों पर पहुंचता जा रहा है। निफ्टी 22 हजार के अहम लेवल के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या मार्केट में बुलिश रुझान आगे भी कायम रहने वाला है या निवेशकों को अब संभलने की जरूरत है। यह सवाल खासतौर से मिड और स्मॉल कैप शेयरों को लेकर उठ रहा है। इसे लेकर कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mutual Fund) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CFO) हर्ष उपाध्याय का कहना है कि लॉर्ज कैप को लेकर तो कुछ खास दिक्कत नहीं है लेकिन कम मार्केट कैप वाली कंपनियों और इल्लिक्विड स्टॉक्स यानी कि कम लेन-देन होने वाले शेयरों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने मार्केट से जुड़ी निवेश स्ट्रैटेजी को लेकर 10 प्वाइंट्स सुझाए हैं।
मार्केट में निवेश से पहले इन कसौटी पर परखें स्ट्रैटेजी
मध्यम से लंबी अवधि के निवेशक अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते है। हालांकि वैल्यूएशन जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।
लिक्विडिटी से जुड़ी चिंताओं के लिए चलते स्मॉल कैप और इल्लिक्विड स्टॉक्स को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
निवेश के लिहाज से लॉर्ज कैप, खासतौर से BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) स्पेस के, बेहतर दिख रहे हैं क्योंकि इनका वैल्यूएशन सही हैं और इनमें स्टैबिलिटी भी है।
आईटी सेक्टर की बात करें तो इसकी तेजी अब अमेरिकी फेड के रेट कटौती के फैसले से जुड़ी हुई है। ऐसा होता है तो इस सेक्टर की फिर से रेटिंग होगी।
मार्जिन में सुधार की उम्मीद के चलते स्पेशल्टी केमिकल्स को लेकर पॉजिटिव आउटलुक है।
गांवों से कमजोर रुझान और कमजोर मानसून के चलते कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने वाली कंपनियों को प्रॉयोरिटी देना होगा।
केंद्रीय बैंक RBI अनसिक्योर्ड क्रेडिट को लेकर काफी सावधान है। हालांकि दिग्गज बैंकों या NBFC की तुलना में इसका असर फिनटेक पर अधिक दिख सकता है।
NBFC सेक्टर की ग्रोथ पर असर दिख सकता है लेकिन लिस्टेड एनबीएफसी की ग्रोथ जारी रह सकती है।
नई टेक कंपनियों को लेकर सावधानी बरतें। हर कंपनी को लेकर अंडरलाइंग बिजनेस और वैल्यूएशन के आधार पर अलग-अलग स्ट्रैटेजी बनाएं।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी को लेकर रुझान पॉजिटिव है। इसकी वजह ये है कि इनके मुनाफा कमाने की क्षमता का रास्ता बेहतर दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।