Get App

Stock Market: छोटे और मझोले शेयरों में भारी तेजी, निवेशकों की एक दिन में ₹3.35 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 19 फरवरी को लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 28 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22,932 पर बंद हुआ। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में भारी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.30 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 4:27 PM
Stock Market: छोटे और मझोले शेयरों में भारी तेजी, निवेशकों की एक दिन में  ₹3.35 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 401.66 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 19 फरवरी को लगातार दूसरे दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 28 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22,932 पर बंद हुआ। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में भारी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.30 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3.35 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी और आईटी और फार्मा शेयरों में 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर हो रही बैठक के नतीजों का इतंजार कर रहे हैं। ये नतीजे आज देर रात आने वाले हैं।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.037 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.18 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 12.40 अंक या 0.054 फीसदी लुढ़ककर 22,932.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3.35 लाख करोड़ कमाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें