ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। 27 अप्रैल को सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 60649.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 101.40 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 17915 के स्तर पर बंद हुआ था।ऐसे में आज कैसी रह सकती है भारतीय बाजार की चाल और निफ्टी में कहां होंगे कमाई के मौके आइए इस पर जानते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय।
