Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 4 नवंबर को सपाट शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्टी निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 24302 के आसपास सपाट चाल के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स और निफ्टी 1 नवंबर को संवत 2081 के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे। अक्टूबर के मजबूत बिक्री आंकड़ों के कारण ऑटो सेक्टर की अगुवाई में सभी सेक्टरों में व्यापक खरीदारी देखने को मिली थी। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 79,724.12 पर और निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 24,304.30 पर बंद हुआ था।
