Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेज़ॅन के मजबूत नतीजों ने अक्टूबर में अमेरिकी नौकरियों की ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट के असर को संतुलित कर दिया। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 8:41 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 232 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.38 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 84 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.20 फीसदी पर पहुंच गया है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 4 नवंबर को सपाट शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्टी निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 24302 के आसपास सपाट चाल के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स और निफ्टी 1 नवंबर को संवत 2081 के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे। अक्टूबर के मजबूत बिक्री आंकड़ों के कारण ऑटो सेक्टर की अगुवाई में सभी सेक्टरों में व्यापक खरीदारी देखने को मिली थी। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 79,724.12 पर और निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 24,304.30 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

क्रूड में मजबूती, सोने में नरमी

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इजरायल पर ईरानी अटैक की आशंका से ब्रेंट 75 डॉलर के पास पहुंच गया है। उधर बॉन्ड और डॉलर में मजबूती से सोने में नरमी है। OPEC+ देशों ने उत्पादन बढ़ोतरी के फैसले को टाल दिया है। दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने के फैसले को 1 और महीने के लिए टाला गया है। उत्पादन 1.8 LK BPD बढ़ाने का प्लान था। जानकारों का मानना है सेंटिमेंट पॉजिटिव हैं 2025 में ब्रेंट $60/ बैरल रहा सकता है। Citi और JPMorgan के अनुसार ब्रेंट का भाव $60/ बैरल संभव है। उधर COMEX GOLD 2750 डॉलर के नीचे आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें