Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेतों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में शीघ्र कटौती की संभावना बढ़ने के बाद अमेरिकी डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले दो महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें

अपडेटेड Oct 11, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
Stock Marke : इंडोनेशियाई रुपिया और ताइवान डॉलर को छोड़कर दूसरी सभी एशियाई मुद्राएं शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। इंडोनेशियाई रुपिया में 0.306 फीसदी की और ताइवान डॉलर में 0.034 फीसदी कमजोरी दिख रही था

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 11 अक्टूबर को सपाट या नकारात्मक नोट पर खुलने की संभावना। गिफ्टी निफ्टी की सुस्त चाल आज ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए भी सुस्ती के संकेत दे रही है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स फिर से उच्च (इंट्राडे) स्तरों को बनाए रखने में विफल रहे और 10 अक्टूबर को रेंजबाउंड कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी हरे रंग में तो बंद हुआ लेकिन यह 25,000 से नीचे रहा। मेटल और बैंकिंग शेयरों में बढ़त के कारण बाजार को सपोर्ट मिला था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,611.41 पर और निफ्टी 16.50 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 24,998.50 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

दूसरी तिमाही में TCS के नतीजे मिलेजुले, डॉलर रेवेन्यू बढ़ी, मार्जिन में घटी


दूसरी तिमाही में TCS के नतीजे मिलेजुले रहे है। तिमाही आधार पर डॉलर रेवेन्यू में 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मार्जिन अनुमान से कम रहा है। ये 24.7 फीसदी से घटकर 24.1 फीसदी पर रहा है। भारतीय कारोबार से कंपनी की आय को सपोर्ट मिला है। लेकिन नॉर्थ अमेरिका में कमाई साढ़े 3 फीसदी घटी है। डिमांड आउटलुक को लेकर मैनेजमेंट सतर्क दिखा है।

बैंक निफ्टी के वीकली एक्सपायरी होंगे बंद

NSE 20 नवंबर से बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट की वीकली एक्सपायरी बंद करेगा। अब सिर्फ निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी। SEBI के सर्कुलर के तहत NSE ने ये फैसला किया है। BSE ने पहले ही बैंकेक्स एक्सपायरी बंद करने का एलान कर दिया था।

बंधन बैंक को RBI को मंजूरी

बंधन बैंक के MD & CEO पद पर पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता की नियुक्ति को RBI से मंजूरी मिल गई है। इनका तीन साल का कार्यकाल, कार्यभार संभालने की तारीख से गिना जाएगा।

गिफ्ट निफ्टी

सुबह 08:00 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 22.50 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 25,088 के स्तर पर दिख रहा था। गिफ्टी निफ्टी की कमजोरी से आज सेंस्कस-निफ्टी के भी कमजोरी के साथा खुलने के संकेत मिल रहे हैं।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में आज तेजी है। जापान का निक्केई 0.59 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की तेजी है। ताइवान के बाजार में 1.17 फीसदी की तेजी दिख रही है। कोस्पी में भी 0.26 फीसदी की तेजी है। हालांकि शांघाई कम्पोजिट में 1.36 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, आज मुनाफे के सौदे पकड़ने हैं तो इन आंकड़ों पर रहे नजर

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 57.88 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 42,454.12 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 11.99 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 5,780.05 पर बंद हुआ था। जबति नैस्डैक कंपोजिट 9.57 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 18,282.05 पर आ गया था।

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.06 फीसदी पर सपाट दिख रहा है। जबकि 2-वर्षीय बांड यील्ड 16 बेसिस प्वाइंट गिरकर 3.95 प्रतिशत पर आ गया है।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट

लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेतों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में शीघ्र कटौती की संभावना बढ़ने के बाद अमेरिकी डॉलर अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले दो महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.86 के स्तर पर नजर आ रहा है।

एशियन करेंसी

इंडोनेशियाई रुपिया और ताइवान डॉलर को छोड़कर दूसरी सभी एशियाई मुद्राएं शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। इंडोनेशियाई रुपिया में 0.306 फीसदी की और ताइवान डॉलर में 0.034 फीसदी कमजोरी दिख रही था। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण कोरियाई वोन में 0.344, जापानी येन में 0.074 फीसदी, फिलीपीन्स को पेसो में 0.042 फीसदी, थाई बहत में 0.108 फीसदी, चाइनीज रेनमिनबी में 0.068, मलेशियाई रिंग्गित में 0.163 फीसदी और सिंगापुरी डॉलर में 0.023 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी।

क्रूड 3% उछला, ब्रेंट $79/bbl के पार

मीडिल ईस्ट संकट और US में मिल्टन तूफान के चलते कच्चे तेल में 3 फीसदी का उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 79 डॉलर के पार निकल गया है। चीन और अमेरिका में डिमांड बढ़ने की भी आशंका से कीमतों में मजबूती आई है।

सोने का चाल सपाट

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें मामूली बढ़त के साथ 2634 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही थीं, जबकि चांदी की कीमतें 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 31 डॉलर पर थीं।

एलएमई कमोडिटीज

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सभी कमोडिटीज में तेजी देखने को मिली। जिंक में 2 प्रतिशत से अधिक और एल्युमीनियम में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं कॉपर में 0.50 फीसदी, निकेल में 0.98 फीसदी और लेड में 0.22 फीसदी की तेजी देखने मिल रही है

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 10 अक्टूबर को अपनी बिकवाली बढ़ा दी। कल उन्होंने 4,926 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी खरीद बढ़ा दी तथा उन्होंने इसी दिन 3,878 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 11, 2024 8:34 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।