Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : GIFT निफ्टी 18 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24560 के आसपास कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.01 फीसदी की तेजी नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 9:36 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : गुरुवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल ये 106.31 के स्तर पर दिख रहा है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी 50 ने 5 दिसंबर को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। फिलहाल निफ्टी 48.45 अंक यनी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 24,515.90 के स्तर पर दिख रहा है। उधर 4 दिसंबर को भारी उतार-चढ़ाव वाले सत्र में भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 24,450 के आसपास रहा था। कल की तेजी में रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों की लीडरशिप देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

इंडस टावर्स में आज बड़ी ब्लॉक डील, वोडाफोन आइडिया लाएगी प्रेफरेंशियल इश्यू

इंडस टावर्स में आज 2700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। कंपनी में Vodafone PLC 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसकी फ्लोर प्राइस 4 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ 343 से 358 रुपये हो सकती है। वहीं वोडाफोन आइडिया की प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें