Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी 50 ने 5 दिसंबर को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। फिलहाल निफ्टी 48.45 अंक यनी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 24,515.90 के स्तर पर दिख रहा है। उधर 4 दिसंबर को भारी उतार-चढ़ाव वाले सत्र में भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 24,450 के आसपास रहा था। कल की तेजी में रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों की लीडरशिप देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ था।
