Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के 17 सितंबर को सपाट या सकारात्मक नोट पर खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टीआज सुबह कुछ समय पहले हल्की बढ़त के साथ 25,492.50 के करीब कारोबार कर रहा थी। उधर भारतीय बाजार 16 सितंबर को इंट्रा डे में नए ऑलटाइम हाई पर जाते दिखे और तीन दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। निफ्टी कल निफ्टी बैंक, मेटल और एनर्जी शेयरों के दम पर 25,400 के करीब बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 82,988.78 पर और निफ्टी 27.25 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ।
