Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market trend : गिफ्ट निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। यह 21 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,696.50 के आसपास दिख रहा है। बुल्स ने कल जोरदार तरीके से वापसी की थी। जिससे निफ्टी 20 अगस्त को इंट्राडे में 24,700 के स्तर को पार करने में सफल रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 9:05 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : तांबे को छोड़कर दूसरी सभी एलएमई कमोडिटीज बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं, निकेल और एल्युमीनियम में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिख रही थी

Stock market : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 21 अगस्त को मामूली गिरावट के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार करते हुए ब्रॉडर मार्केट के लिए सुस्ती के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी दिन यानी 20 अगस्त को भारतीय इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए थे। बुल्स ने कल जोरदार तरीके से वापसी की थी। जिससे निफ्टी 20 अगस्त को इंट्राडे में 24,700 के स्तर को पार करने में सफल रहा। सेंसेक्स 378.18 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 80,802.86 पर और निफ्टी 126.10 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 24,698.80 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी

गिफ्ट निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। यह 21 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,696.50 के आसपास दिख रहा है। कल यह 24,717.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें