Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के 23 अगस्त को सपाट खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी इस समय बढ़त के साथ 24,835 के करीब नजर आ रहा है। यह हमारे ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छा संकेत है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 22 अगस्त को आईटी और पावर को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के चलते बीच भारतीय बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी की सिलसिला जारी रहा। निवेशक अब ब्याज दरों में कटौती के समय की पुष्टि के लिए जैक्सन होल में फेड चेयर पॉवेल के भाषण से पहले बेरोजगारी दावों, मौजूदा घरों की बिक्री और अमेरिका से पीएमआई डेटा पर नजरें गड़ाए हुए हैं।