Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 30 अगस्त को तेजी के साथ शुरुआत करने के संकेत हैं। गिफ्टी निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करते हुए 25,288.5 के करीब नजर आ रहा है। उधर पिछले कारोबारी दिन भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने पिछले सत्र की बढ़त को जारी रखते हुए नए रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग की थी। इस तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित दिग्गज शेयरों ने सबसे ज्यादा योगदान किया था। रिलायंस ने 5 सितंबर को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने का एलान किया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 349.05 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 82,134.61 पर और निफ्टी 99.60 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,152 पर बंद हुआ।