Market overview : निफ्टी आज 23400 के नीचे खुला है। सेंसेक्स 180 अंक गिरा है। वहीं, निफ्टी 119.25 अंक यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,323.05 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्सों ने पहले आधे भाग में सीमित दायरे में रहने के बाद कारोबारी सत्र का समापन तेजी के साथ किया था। चीन द्वारा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के लिए तैयार होने की रिपोर्ट के कारण तेजी आई थी। जिससे निफ्टी और सेंसेक्स 24,400 और 77,000 के ऊपर बंद हुए थे। कल लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही थी।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,044.29 पर और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी आई थी।मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई थी। हालांकि, ऑटो, आईटी, फार्मा पैक ने बिकवाली देखने को मिली थी। बैंक शेयर भी जोश में थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी 126 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 23,329.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 131.50 अंक या 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,332.50 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, जापान का निक्केई 295.75 अंक यानी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 34,336.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 51.98 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। हैंगसेंग 333.46 अंक यानी 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि ताइवान के बाजार में कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 53.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,402.72 पर नजर आ रहा है। कोस्पी 17.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 2,465.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 6.82 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा।
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 699.57 अंक या 1.73% गिरकर 39,669.39 पर आ गया, एसएंडपी 500 120.93 अंक या 2.24% गिरकर 5,275.70 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 516.01 अंक या 3.07% गिरकर 16,307.16 पर आ गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी खरीदारी जारी रखी और 3936 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी बिकवाली जारी रखी और उसी दिन 2512 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.30 फीसदी पर आ गई है। जबकि अमेरिका में 2 ईयर बॉन्ड यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.80 फीसदी पर आ गया है।
गुरुवार को डॉलर में लगातार चौथी बार साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। टैरिफ के कारण निवेशक अमेरिकी असेट्स से दूरी बना रहे हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.6 के स्तर पर दिख रहा है।