Stock Market News-SGX Nifty से भारतीय बाजार के आज तेजी के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 140 अंकों की बढत के साथ कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स फ्यूचर्स 18040 पर खुलने को बाद 18059 का हाई लगाता दिखा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 60649 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 101 अंक की बढ़त लेकर 17915 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी आसानी के साथ 17414 पर स्थित 200 डे मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करता दिखा है। उम्मीद है कि ये मूवमेंट आगे भी कायम रहेगा।