Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News:एसजीएक्स निफ्टी गुरुवार को निफ्टी के 101 अंक बढ़कर 17915 पर बंद होने के बाद आज 140 अंकों की बढ़त के साथ व्यापक सूचकांक के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स वायदा 18060 पर दिख रहा है।अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में गुरुवार को तेजी देखने को मिली थी। नैस्डैक 100 वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। जबकि एसएंडपी 500 वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर सेटल हुआ था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 9:09 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market:निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड ने इसाब इंडिया में 3.26 लाख इक्विटी शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 3345.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे हैं

Stock Market News-SGX Nifty से भारतीय बाजार के आज तेजी के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 140 अंकों की बढत के साथ कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स फ्यूचर्स 18040 पर खुलने को बाद 18059 का हाई लगाता दिखा है। कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 60649 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 101 अंक की बढ़त लेकर 17915 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी आसानी के साथ 17414 पर स्थित 200 डे मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करता दिखा है। उम्मीद है कि ये मूवमेंट आगे भी कायम रहेगा।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17830 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17799 और 17748 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17933 फिर 17964 और 18015 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42810 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42737 और 42620 पर स्थित हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

डॉलर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें