Market overview : भारतीय बाजार आज कमजोरी के साथ खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 55.40 अंक यानी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,274.30 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 165.65 यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 80,122.73 के आसपास कारोबार कर रहा है। 29 अप्रैल को वोलेटाइल सत्र में बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका और अंत में ये बिना किसी खास बदलाव के सपाट बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 80,288.38 पर और निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
9.25 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,413.50 के स्तर पर दिख रहा है।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.34 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.09 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.51 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट भी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी 29 अप्रैल को लगातार 10वें सत्र में जारी रही। उन्होंने 2385 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी तीसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 1369 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
कल सभी तीन प्रमुख अमेरिकी शेयर इंडेक्सों हल्की बढ़त रही। इसमें भी ब्लू-चिप डॉव सबसे आगे रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 300.03 अंक या 0.75% बढ़कर 40,527.62 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 32.07 अंक या 0.58% बढ़कर 5,560.82 पर पहुंच गया, और नैस्डैक कंपोजिट 95.19 अंक या 0.55% बढ़कर 17,461.32 पर पहुंच गया।
बुधवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका की 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 1 आधार अंक घटकर 4.15 प्रतिशत पर दिख रही थी। वहीं, अमेरिका की 2-वर्षीय बांड यील्ड मामूली रूप से घटकर 3.64 प्रतिशत पर कारोबार कर रही थी।
अमेरिकी डॉलर बुधवार को स्थिर दिख रहा है, लेकिन यह नवंबर 2022 के बाद के अपने सबसे कमजोर मासिक प्रदर्शन के लिए तैयार नजर आ रहा है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चित अमेरिकी ट्रेड नीतियों ने यूरो, येन और स्विस फ्रैंक को मजबूती देते हुए ग्रीनबैक को कमजोर बना दिया है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.2 के स्तर पर दिख रहा है।
बुधवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राएं अधिकतर बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। जिनमें मलेशियाई रिंगित, इंडोनेशियाई रुपिया, फिलीपींस पेसो, दक्षिण कोरियाई वोन शामिल में तेजी है। जबकि जापानी येन, सिंगापुर डॉलर, थाई बाट और ताइवान डॉलर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।