Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आज सुस्त शुरुआत होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह कमजोरी के साथ 24,567.50 के आसपास कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 11 अगस्त को सेंसेक्स-निफ्टी ने छह सप्ताह निगेटिव क्लोजिंग के बाद सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की। कल शुक्रवार की अधिकांश गिरवाट की भरपाई भी हो गई। 11 अगस्त को तेजड़ियों ने बढ़त बना कर ली और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टरों आई में खरीदारी के चलते निफ्टी 24,500 के पार दिन के हाई के करीब बंद हुआ।