Market trend : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और 17 दिसंबर को निगेटिव नोट पर खुले हैं। गिफ्टी निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबार करते हुए पहले से ही कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। गिफ्ट निफ्टी 24,665 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कल भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने थोक महंगाई में गिरावट को नजरअंदाज किया अपने पिछले सत्र की कुछ बढ़त को गंवा दिया। 16 दिसंबर को निफ्टी 24,700 से नीचे बंद हुआ। आईटी, मेटल, तेल और गैस तथा एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जबकि रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया में खरीदारी ने आगे की गिरावट को सीमित रखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,748.57 पर और निफ्टी 100.05 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,668.25 पर बंद हुआ था।
