Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : 5 दिसंबर को एक और उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार निफ्टी के 24,700 से ऊपर बंद होने के साथ ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों से आज भारतीय बाजारों से सपाट से सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 8:43 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में ट्रेजरी यील्ड में मामूली बदलाव हुआ। अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 4.17 फीसदी और 2-वर्षीय ट्रेजरी 4.14 फीसदी पर दिख रहा है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 6 दिसंबर को सपाट से सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 24,794 के आसपास कारोबार करता दिख रहा था। 5 दिसंबर को एक और उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार निफ्टी के 24,700 से ऊपर बंद होने के साथ ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। रियल्टी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच लगातार पांचवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक या 1 फीसदी बढ़कर 81,765.86 पर और निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

मिष्ठान फूड्स पर सेबी की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कंपनियों के जरिए फंड डायवर्ट करने का आरोप

मिष्ठान फूड्स पर सेबी की बड़ी कार्रवाई हुई है। राइट्स इश्यू से जुटाए करीब 100 करोड़ का फंड वापस कंपनी में लाने को कहा गया है। प्रोमोटर्स पर फर्जी कंपनियों के जरिए फंड ट्रांसफर करने का आरोप है। प्रोमोटर्स और सीनियर मैनेजमेंट के बाजार में कामकाज पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें