Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 6 दिसंबर को सपाट से सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी आज सुबह 24,794 के आसपास कारोबार करता दिख रहा था। 5 दिसंबर को एक और उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार निफ्टी के 24,700 से ऊपर बंद होने के साथ ही बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। रियल्टी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच लगातार पांचवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक या 1 फीसदी बढ़कर 81,765.86 पर और निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।
