Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बिना किसी बड़ी घोषणा के उम्मीद के मुताबित अंतरिम बजट पेश करने के बाद 1 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। 01 फरवरी को बाजार में वोलैटिलिटी काफी कम होती दिखी जिसके परिणामस्वरूप बाजार का सत्र सीमित दायरे में रहा। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 10 प्रतिशत गिरकर 14.46 के स्तर पर आ गया

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : एनएसई ने इंडिया सीमेंट्स और इंडस टावर्स को 2 फरवरी के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है

Stock Market News : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 2 फरवरी को सपाट नोट पर खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 10 अंकों की हल्की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए ससुस्त शुरुआत के संकेत दे रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बिना किसी बड़ी घोषणा के उम्मीद के मुताबित अंतरिम बजट पेश करने के बाद 1 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स कल 106.81 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 पर और निफ्टी 28.20 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.50 पर बंद हुआ था।

01 फरवरी को बाजार में वोलैटिलिटी काफी कम होती दिखी जिसके परिणामस्वरूप बाजार का सत्र सीमित दायरे में रहा। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 10 प्रतिशत गिरकर 14.46 के स्तर पर आ गया।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 21,796 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 21,837 और 21,904 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 21,663 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,622 और 21,556 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का मानना है कि 17 जनवरी के अहम शुरुआती निगेटिव गैप का निचला स्तर 21,850 के आसपास है। अब ये बाजार के लिए मजबूत रजिस्टेंस बन गया है। ऐसे अगर निफ्टी 21,850 से ऊपर जाता है तो फिर इसमें तेजी बढ़ती दिख सकती है। वहीं, अगर ये 21,550 के स्तर से नीचे फिसलता है तो कमजोरी बढ़ सकती है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्टी निफ्टी

GIFT निफ्टी 10 अंकों की हल्की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए सुस्त शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 21,915.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।

बल्क डील

TradeSetup 020224_002

TradeSetup 020224_001

2 और 3 फरवरी को आने वाले नतीजे

2 फरवरी को टाटा मोटर्स, यूपीएल, डेल्हीवेरी, बैंक ऑफ इंडिया, एजिस लॉजिस्टिक्स, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, देवयानी इंटरनेशनल, इंजीनियर्स इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एमओआईएल, समही होटल्स, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

वहीं, 3 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक, Affle (India), क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीएचसीएल, ग्रिंडवेल नॉर्टन, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और संगम इंडिया के 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।

Results 020224_001

Results 020224_002_002

FII और DII आंकड़े

01 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,879.58 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 872.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Image1101022024

पीएसयू बैंक, फार्मा और पर्यटन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, धार्मिक पर्यटन में जबरदस्त संभावनाएं : मधुसूदन केला

अमेरिकी बाज़ार

गुरुवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी आई एसएंडपी 500 1.25 प्रतिशत चढ़कर 4,906.19 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.30 प्रतिशत बढ़कर 15,361.64 अंक पर पहुंच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.97 प्रतिशत बढ़कर 38,519.84 अंक पर पहुंच गया।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने इंडिया सीमेंट्स और इंडस टावर्स को 2 फरवरी के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।