Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, ओपनिंग बेल से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: मंगलवार को आए S&P Global के एक सर्वे के मुताबिक अमेरिकी कारोबारी गतिविधियों में फरवरी में अप्रत्याशित रूप से तेजी आई है और ये आठ महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सर्वे के मुताबिक अमेरिका में महंगाई में भी गिरावट देखने को मिली है

अपडेटेड Feb 22, 2023 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market:इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने मंगलवार को कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5.9 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है, जो कि आरबीआई के 6.4 फीसदी के अनुमान से काफी कम है

Stock Market News:SGX Nifty 58 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि आज भारतीय बाजार भी ब्रॉडर मार्केट पर दबाव के बीच लाल निशान में शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 60673 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 17827 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन लोअर हाईज लोअर लो बनाते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17803 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17774 और 17726 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17898 फिर 17928 और 17975 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


अमेरिकी बाजार

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। फरवरी में अमेरिकी इकोनॉमी में दोरदार मजबूती आई है। इससे निवेशक ये अंदाजा लगा रहे हैं कि अमेरिका में महंगाी को रोकने को लिए ब्याज दरों में और आक्रामक बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस संभावना को देखते हुए बाजार पर दबाव बना है। मंगलवार को कारोबार में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 697.1 अंक या 2.06 फीसदी गिरकर 33129.59 पर, एसएंडपी 500 81.75 अंक या 2 फीसदी गिरकर 3997.34 पर और नैस्डैक कंपोजिट 294.97 अंक या 2.5 फीसदी गिरकर 11492.30 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार

इस पूरे रीजन में आने वाले कई बड़े आंकड़ों के पहले बुधवार को एशिया-पैसिफिक मार्केट में दबाव देखनो को मिल रहा है। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.7 की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। Topix में 0.6 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 फीसदी कमजोर होकर कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। ऑस्ट्रलिया में 2022 की चौथी तिमाही के वेज प्राइस इंडेक्स जारी होने वाले हैं। इस पर बाजार की नजरें लगी हुई हैं।

SGX Nifty

एसजीएक्स निफ्टी के रुझान से भारतीय बाजारों के लाल निशान में खुलने के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 58 अंकों की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। सिंगापुर के एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 17787 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।

भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट को वित्त वर्ष 2024 में गिरकर 5.9% तक पहुंचने की संभावना: Ind-Ra

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने मंगलवार को कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5.9 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है, जो कि आरबीआई के 6.4 फीसदी के अनुमान से काफी कम है। ग्रोथ में ये कमजोरी निर्यात में गिरावट, उत्पादन गतिविधियों में कमजोरी, मांग में कमजोरी और सुस्त खपतदर की वजह से देखने को मिलेगी।

NSE ने आज से शाम 5 बजे तक ब्याज दर डेरिवेटिव में ट्रेडिंग की अनुमति दी

कल आए एक सर्कुलर के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्याज दर डेरिवेटिव्स के लिए ट्रेडिंग का समय शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है। ट्रेडिंग के समय में किया गया ये बदलाव 23 फरवरी से प्रभावी होगा। ट्रेडिंग विंडो अब 6 घंटे और 30 मिनट का होगा, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा। NSE के इस सर्कुलर के मुताबिक, फरवरी एक्सयायरी वाले इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स के कॉन्ट्रैक्ट अब 23 फरवरी से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग यानी कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि इसके अलावा किसी दूसरे इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के लिए कारोबार का समय नहीं बढ़ाया गया है।

कच्चे तेल में 1% से ज्यादा की गिरावट

मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया। ब्रेंट क्रूड 1.02 डॉलर यानी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 83.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं मंगलवार को एक्सपायर हुआ मार्च WTI क्रूड 18 सेंट यानी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 76.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ग्लोबल ग्रोथ की चिंता से क्रूड में गिरावट देखने को मिली है। सोने पर भी दबाव दिखा है।

फरवरी में अमेरिका में कारोबारी गतिविधियां 8 महीने के हाई पर: S&P Global

मंगलवार को आए S&P Global के एक सर्वे के मुताबिक अमेरिकी कारोबारी गतिविधियों में फरवरी में अप्रत्याशित रूप से तेजी आई है और ये आठ महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सर्वे के मुताबिक अमेरिका में महंगाई में भी गिरावट देखने को मिली है। एसएंडपी ग्लोबल ने कहा कि उसका मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को ट्रैक करने वाला फ्लैश यूएस कम्पोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स जनवरी के 46.8 के लेवल से बढ़कर फरवरी महीने में 50.2 के लेवल पर आ गया है।

नई ऊंचाई पर यूएस ट्रेजरी यील्ड

मंगलवार को बेंच मार्क 10 ईयर यूएस ट्रेजरी यील्ड 3.9584 फीसदी के नई हाई पर जाती दिखी। ये 1 नवंबर के बाद का हाइएस्ट लेवल है। निवेशकों का अनुमान है कि अमेरिका की इकोनॉमी में आ रही मजबूती के चलते यूएस फेड को उम्मीद से ज्यादा लंबे वक्त तक ब्याज दरों को ऊंचे स्तरों पर बनाए रखना पड़ सकता है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

FII और DII आंकड़े

21 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 525.80 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 235.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

22 फरवरी को NSE पर 1 स्टॉक Vodafone India F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।