Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.37 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

अपडेटेड Feb 22, 2023 पर 7:41 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:21 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 525.80 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 235.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: कल 21 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बाजार लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर बाजार के अधिकांश सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कल 19 अंक गिरकर 60673 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 17827 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लोअर हाईज लोअर लोज बनाते हुए बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। निफ्टी के लिए 17800 के स्तर पर सपोर्ट था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि अब निफ्टी में 17700-17750 के आसपास सपोर्ट लेकर एक अपसाइड बाउंस की संभावना दिख रही है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 17950-18000 के स्तर पर पहली बाधा दिख रही है।

21 फरवरी के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 दोनों इंडेक्स करीब 0.36 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17803 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17774 और 17726 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17898 फिर 17928 और 17975 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40542 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40439 और 40271 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40877 फिर 40980 और 41147 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.37 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

मासिक आधार पर 17500 की स्ट्राइक पर 72.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Dabur India, ICICI Lombard General Insurance Company, Honeywell Automation, GAIL India और Crompton Greaves Consumer Electricals के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

25 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 25 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Polycab India, NMDC, Honeywell Automation, RBL Bank और Atul के नाम शामिल हैं।

71 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें LTIMindtree, Deepak Nitrite, Ipca Laboratories, Apollo Tyres और Persistent Systems के नाम शामिल हैं।

58 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 58 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें MCX India, Navin Fluorine International, Coal India, Petronet LNG और Oracle Financialके नाम शामिल हैं।

40 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Gujarat Gas, Dr Lal PathLabs, United Breweries, L&T Technology Services और Mahanagar Gas के नाम शामिल हैं।

ऑयल डिमांड रिकॉर्ड हाई पर जाने को तैयार, नोमुरा ने कहा इस कंपनी को होगा जबरदस्त फायदा, खरीद लो इसके स्टॉक

FII और DII आंकड़े

21 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 525.80 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 235.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

22 फरवरी को NSE पर 1 स्टॉक Vodafone India F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।