Stock Market News:SGX Nifty 58 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि आज भारतीय बाजार भी ब्रॉडर मार्केट पर दबाव के बीच लाल निशान में शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 60673 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 17827 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन लोअर हाईज लोअर लो बनाते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
