Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, ओपनिंग बेल से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: मंगलवार को आए S&P Global के एक सर्वे के मुताबिक अमेरिकी कारोबारी गतिविधियों में फरवरी में अप्रत्याशित रूप से तेजी आई है और ये आठ महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सर्वे के मुताबिक अमेरिका में महंगाई में भी गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 9:06 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, ओपनिंग बेल से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market:इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने मंगलवार को कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5.9 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है, जो कि आरबीआई के 6.4 फीसदी के अनुमान से काफी कम है

Stock Market News:SGX Nifty 58 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि आज भारतीय बाजार भी ब्रॉडर मार्केट पर दबाव के बीच लाल निशान में शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 60673 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 18 अंक गिरकर 17827 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन लोअर हाईज लोअर लो बनाते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17803 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17774 और 17726 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17898 फिर 17928 और 17975 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

अमेरिकी बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें