Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज 13 फरवरी को सपाट शुरुआत देखने को मिली है। वहीं, भारतीय इक्विटी सूचकांकों में 12 फरवरी को लगातार छठे सत्र में गिरावट जारी रही थी। कल बाजार दिन के निचले स्तर से मिड सेशन में आई तेज रिकवरी का लाभ उठाने में विफल रहा और ग्लोबल ट्रेड वॉर और अमेरिकी महंगाईन के आंकड़ों को लेकर निवेशकों की चिंता के कारण मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 122.52 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर और निफ्टी 26.55 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,045.25 पर बंद हुआ था।
