कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आ सकती है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज फर्म RBI से डिजिटल बैंकिंग को मिली मंजूरी से हुए खुश

Kotak Bank share : कोटक बैंक को RBI द्वारा डिजिटल बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद ब्रोकरेज फर्मों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मॉर्गन स्टेनली ने इस स्टॉक पर अपनी "ओवरवेट" रेटिंग दोहराते हुए 2,290 रुपये प्रति शेयर का हाइएस्ट टारगेट प्राइस सेट किया है

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 8:45 AM
Story continues below Advertisement
Kotak Bank share price : एचएसबीसी ने भी इस कदम का स्वागत किया है। उसका मानना है कि इससे बैंक को नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे बैंक की आय में बढ़त होगी

Kotak Bank news : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध हटाए जाने के बाद 13 फरवरी को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। प्रतिबंध लगाए जाने के करीब 10 महीने बाद, बैंक एक बार फिर नए क्रेडिट कार्ड जारी कर सकता है और अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहकों को जोड़ सकता है। ब्रोकरेज ने इस खबर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इस प्रतिबंध के हटने से बैंक के लिए ग्रोथ के नए रास्ते खुलेंगे।

इस खबर के बाद मॉर्गन स्टेनली ने कोटक बैंक पर अपनी "ओवरवेट" रेटिंग दोहराते हुए 2,290 रुपये प्रति शेयर का हाइएस्ट टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज ने कहा है कि इन प्रतिबंधों के हटने से अनसिक्योर्ड लोन में फिर से बढ़त शुरू होगी। इससे बैंक की अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अपने मार्जिन को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने की सहूलियत मिलेगी।

जेपी मॉर्गन ने भी इसी उम्मीद को दोहराया है और 2,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपना "ओवरवेट" रुख बरकरार रखा। ब्रोकरेज का मानना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में बैंक के अनसिक्योर्ड लोन में ग्रोथ की मजबूत संभावना है। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों का कहना है कि एक नए डिजिटल ऐप तथा सिस्टम स्तर पर क्रेडिट कार्ड स्लिपेज के संभावित रूप से चरम पर पहुंचने से कोटक महिंद्रा बैंक को अधिग्रहण करने के अच्छे मौके मिल सकते हैं।


Trade setup for today : चार्ट फॉर्मेशन से जल्द ही तेजी लौटने के मिल रहे संकेत, 23200-23300 पर तत्काल रेजिस्टेंस

एचएसबीसी ने भी इस कदम का स्वागत किया है। उसका मानना है कि इससे बैंक को नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे बैंक की आय में बढ़त होगी। इसके चलते आगे स्टॉक के वैल्यूएशन में बढ़त देखने को मिल सकती है। एचएसबीसी का कहना है की आरबीआई के इस फैसले से बैंक को फिर से डिजिटल ग्राहक अधिग्रहण शुरू करने में मदद मिलेगी। इससे फिजकिल वितरण नेटवर्क बनाने के लिए लगने वाली लागतों की बचत होगी। एचएसबीसी ने कोटक बैंक की "खरीद" रेटिंग को बनाए रखते हुए इसके लक्ष्य मूल्य को 2,100 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 2,210 रुपये कर दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।