Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के 27 जनवरी को कमजोर रुख के साथ खुले हैं। आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी 22,975 के आसपास लाल निशान में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले सत्र में बढ़त जारी रखी थी और 24 जनवरी को बढ़त के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंक सेंसेक्स 115.39 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 76,520.38 पर था और निफ्टी 50.00 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ। मार्केट ब्रेड्थ भी मजबूत रही जिसमें लाभ कमाने वालों की संख्या पिछड़ने वालों से अधिक थी।
