Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today : एफआईआई ने 30 जुलाई को लगातार 8वें सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 18वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 1,829 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Stock Market : गिफ्ट निफ्टी 24,672 के आसपास निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो दिन की गिरावट के साथ शुरुआत होने के संकेत दे रहा है
Market trend : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों को देखते हुए लगता है कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 31 जुलाई को कमजोर शुरुआत कर सकते हैं। आज सुबह कुछ देर पहले निफ्टी 24,672 के आसपास लाल निशान में कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र पर नजर डालें तो उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बेंचमार्क सूचकांक 30 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी,एफएमसीजी,कैपिटल गुड्स के सपोर्ट से निफ्टी 24,850 पर बंद हुआ था। जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.91 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,481.86 पर और निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 24,672 के आसपास निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो दिन की गिरावट के साथ शुरुआत होने के संकेत दे रहा है।
अमेरिकी बाजार
बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार अपने शुरुआती हाई से काफ़ी नीचे बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 171.71 अंक या 0.38% गिरकर 44,461.28 पर, एसएंडपी 500 7.96 अंक या 0.12% गिरकर 6,362.90 पर और नैस्डैक कंपोजिट 31.38 अंक या 0.15% बढ़कर 21,129.67 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। निवेशक दक्षिण कोरिया से आयात पर अमेरिका के 15% टैरिफ के असर का आकलन कर रहे हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ जापान के निर्णय पर भी बाजार की नजर है। टॉपिक्स में 0.49 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, निक्केई 0.61 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग में 1.48 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान के बाजार में 0.22 फीसदी की तेजी है। जबकि कोस्पी 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
एफआईआई ने 30 जुलाई को लगातार 8वें सत्र में अपनी बिकवाली जारी रखी और 850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 18वें दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 1,829 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, देशहित में जरूरी कदम उठाएंगे : सरकार
अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ा है। भारत पर 25 परसेंट का टैरिफ लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भारत को पेनाल्टी भी देनी होगी। उधर सरकार ने कहा है कि देशहित की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
गिफ्ट निफ्टी में बड़ी गिरावट
भारत पर ट्रंप लगान से बाजार परेशान हो गया है। गिफ्ट निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा नीचे है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर फेड के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के बाद डाओ जोंस और S&P में दबाव देखने को मिला। हालांकि नैस्डैक बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा।
कॉपर में रिकॉर्ड गिरावट, भाव 20% टूटे
कॉपर के दामों में रिकॉर्ड गिरावट,अमेरिका में एक दिन में भाव 20 परसेंट से ज्यादा टूटे, कल ट्रंप के रिफाइंड कॉपर इंपोर्ट पर टैरिफ की छूट देने से असर दिखा है।
M&M के Q1 नतीजे मिलेजुले, इंडिगो: Q1 में 21% मुनाफा घटा
पहली तिमाही में M&M के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। अच्छे वॉल्यूम से आय 26 परसेंट बढ़ी लेकिन मार्जिन घटकर 14 फीसदी के नीचे फिसल गई है। उधर Q1 में इंडिगो का मुनाफा 21 परसेंट घटा है। लेकिन सीमा पर तनाव और मध्यपूर्व में दिक्कत के बावजूद आय 5 परसेंट बढ़ी है।
अनुमान से अच्छे रहे टाटा स्टील के नतीजे
टाटा स्टील के नतीजे हर पैमाने पर अनुमान से अच्छे रहे हैं। पहली तिमाही में कंपनी की आय 3 परसेंट घटी है। लेकिन मार्जिन में 170 BASIS POINTS का उछाल दिखा है।
जियो फिन में अंबानी परिवार का बड़ा निवेश
जियो फाइनेंस में मुकेश अंबानी ने बड़ा दांव लगाया है। कंपनी में प्रोमोटर फैमिली करीब 16000 करोड़ का निवेश करेंगी। 316.50 रुपये के भाव पर 50 करोड़ वॉरंट जारी होंगे । इसके कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 47 से बढ़कर होगी 54 परसेंट हो जाएगी।
निफ्टी की 6 कंपनियों के नतीजे आज, वायदा के रिजल्ट की भी लंबी लिस्ट
नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। HUL, मारुति और आयशर समेत निफ्टी की 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे। HUL का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3 से 4 फीसदी रह सकती है। वहीं डाबर, अंबुजा, चोला समेत वायदा की 10 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।