Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News: एसजीएक्स निफ्टी से आज भारत में ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18744 अंक पर खुलने के बाद 35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स ने खुले बाजार में 43.32 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर लॉजिस्टिक्स कंपनी स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में 14 लाख अतिरिक्त शेयर अधिग्रहित किए हैं
Stock Market:09 जून को NSE पर 2 स्टॉक इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में हैं
Stock Market News: 9 जून को बाजार के हल्की बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। एसजीएक्स निफ्टी से आज भारत में ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18744 अंक पर खुलने के बाद 35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। उधर सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX फ्यूचर्स ने 9 जून को शुरुआती कारोबार में 18798 की ऊंचाई को छुआ है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 294 अंकों की गिरावट के साथ 62848 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 91 अंकों की गिरावट के साथ 18634 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 इंडेक्स 18398 पर स्थित अपने 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर कायम है।
आज के कारोबार में निफ्टी को 18614 पर और उसके बाद 18576 और 18514 पर सपोर्ट मिल सकता है। यदि इंडेक्स में तेजी आती है तो इसके लिए 18738 , 18776 और 18838 पर रजिस्टेंस होगा।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
आरबीआई ने फिनटेक और बैंकों/एनबीएफसी के बीच साझेदारी की कुंजी एफएलडीजी को दी मंजूरी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी (FLDG)प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। यह एक पापुलर प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल देश में फिनटेक बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ साझेदारी बनाने के लिए किया जाता है। आरबीआई ने पिछले साल अपने डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस में कहा था कि वह एफएलडीजी के विचार के खिलाफ नहीं है। यह पहली बार है कि बैंकिंग नियामक ने इस तरह के उत्पाद को स्पष्ट रूप से मंजूरी दी है। हालाँकि, RBI ने FLDG राशि को कुल ऋण मूल्य के 5 प्रतिशत पर कैप किया है।
क्रेडिट पॉलिसी में दरों में बदलाव नहीं, RBI ने महंगाई पर चिंता जताई
RBI ने क्रेडिट पॉलिसी में दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। RBI ने FY24 के लिए महंगाई दर अनुमान 5.2 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। लेकिन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर चिंता भी जताई है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में भी महंगाई RBI के लक्ष्य से ऊपर रह सकती है। जबकि इस वित्त वर्ष में ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। RBI गवर्नर ने ये भी कहा कि एल नीनो ग्रोथ के लिए खतरा पैदा कर सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक में आज बड़ी ब्लॉक डील
आज कोटक बैंक में 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की ब्लॉक डील होगी। कनाडा पेंशन फंड कोटक बैंक में 5 फीसदी तक के डिस्काउंटेड ऑफर प्राइस पर 3 करोड़ 30 लाख शेयर बेचेगा।
बल्क डील
स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics): गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स ने खुले बाजार में 43.32 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर लॉजिस्टिक्स कंपनी स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में 14 लाख अतिरिक्त शेयर अधिग्रहित किए हैं। पिछले सत्र में भी गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स ने स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में अतिरिक्त 11 लाख शेयर या 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स (United Drilling Tools): दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से 190.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर ऑयलफील्ड उपकरण निर्माता यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स में 1.58 लाख इक्विटी शेयर या 0.78 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। कचोलिया के पास मार्च 2023 तक कंपनी के 5.7 लाख शेयर या 2.81 फीसदी हिस्सेदारी थी।
JHS Svendgaard Laboratories: निखिल वोरा और उनकी पत्नी चैताली ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए ओरल केयर प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर जेएचएस स्वेनगार्ड में 1.19 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। निखिल ने 19.21 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.91 लाख शेयर बेचे हैं, जबकि चैताली एन वोरा ने 18.2 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3.83 लाख शेयर बेचे हैं।
9 जून को होने वाली इनवेस्टर्स मीटिंग
अल्ट्राटेक सीमेंट : कंपनी के अधिकारी फिडेलिटी इंटरनेशनल और नॉर्डिया एसेट मैनेजमेंट से बातचीत करेंगे।
टाटा मोटर्स : कंपनी के अधिकारी सिटाडेल से मिलेंगे।
परसिस्टेंट सिस्टम्स: कंपनी के अधिकारी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ से बातचीत करेंगे।
ईमुद्रा: कंपनी के अधिकारी स्पार्क्स ग्रुप एशिया से मिलेंगे।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स : कंपनी के अधिकारी अवसर कैपिटल से बातचीत करेंगे।
पॉलीकैब इंडिया: कंपनी के अधिकारी सैन फ्रांसिस्को में एक गैर-डील रोड शो में भाग लेंगे।
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया : कंपनी के अधिकारी शेयरखान और कर्मा कैपिटल से मिलेंगे।
Home First Finance Company India: कंपनी के अधिकारी मोतीलाल ओसवाल BFSI Day: Emerging Stars में शामिल होंगे
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज : कंपनी के अधिकारी ओल्ड ब्रिज कैपिटल से मिलेंगे।
टाटा स्टील : कंपनी के अधिकारी फिडेलिटी (एफएमआर) से मिलेंगे।
एसजीएक्स निफ्टी
एसजीएक्स निफ्टी से आज भारत में ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18744 अंक पर खुलने के बाद 35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। उधर सिंगापुर एक्सचेंज पर SGX फ्यूचर्स ने 9 जून को शुरुआती कारोबार में 18798 की ऊंचाई को छुआ है।
अमेरिकी बाजार
एसएंडपी 500 इंडेक्स के 2023 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद गुरुवार की रात अमेरिकी स्टॉक वायदा में कमजोरी आई। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 54 अंक या 0.16 फीसदी गिरा। वहीं, एसएंडपी 500 वायदा 0.12 फीसदी टूटी। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.08 फीसदी नीचे बंद हुआ था।
लेकिन रेग्युलर मार्केट की बात करें तो गुरुवार के नियमित सत्र के दौरान बाजार में तेजी रही। S&P 500 इंडेक्स ने इस वर्ष का अपना हाइएस्ट क्लोजिंग दिया। S&P 500 इंडेक्स 0.62 फीसदी चढ़कर 4,293.93 पर बंद हुआ था। वहीं, डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉओ कल 168.59 अंक या 0.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 1.02 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था।
यूरोपियन मार्केट
अनिश्चित वैश्विक महौल में यूरोपीय बाजारों में गुरुवार को सुस्ती रही। पैन-यूरोपीय स्टॉक्सक्स 600 इंडेक्स सपाट बंद हुआ। एफटीएसई इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 7599 अंक पर बंद हुआ। वहीं, DAX 0.18 प्रतिशत बढ़कर 15989 अंक पर बंद हुआ।
डॉलर
डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 103.35 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.50 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।
गोल्ड
आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगार दावों में बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी चक्र को रोकने की उम्मीद मजबूत हो गई है। हाजिर सोना 1.4 फीसदी बढ़कर 1967.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.2 फीसदी बढ़कर 1982.4 डॉलर पर दिख रहा है।
कच्चे तेल में नरमी
कल के कारोबार में कच्चे तेल की चाल में नरमी देखने को मिली। कच्चे तेल का भाव करीब 2 फीसदी नीचे आया है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कच्चा तेल करीब 1.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, इसके बाद गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 75.96 डॉलर के स्तर पर सेटल हुआ। इसी प्रकार WTI क्रूड भी 1.71 फीसदी गिरकर 71.29 डॉलर के स्तर पर है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 35.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 32,149.76 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.83 फीसदी चढ़कर 16,873.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 19,263.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.97 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 3,211.00 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII आंकड़े
08 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 212.40 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 405.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
09 जून को NSE पर 2 स्टॉक Indiabulls Housing Finance और Manappuram Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।