Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी है। लेकिन ईरान-इजरायल के संघर्ष के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पौने दो परसेंट तक फिसले थे। उधर FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
Market news: सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बाजार में शुक्रवार की तेजी जारी रही। वीकेंड में इजरायल और ईरान द्वारा फिर से किए गए हमलों से यह चिंता बढ़ गई है कि यह लड़ाई पूरे क्षेत्र में फैल सकती है

Stock Market Today : शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 21.04 अंक यानी 0.03 फीसदी का मामूली बढ़त के साथ 81,139.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टा भी 13.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 24,735 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर पिछले कारोबारी दिन यानी 13 जून को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान पर बंद हुए थे। ईरान पर इजरायल के सैन्य हमलों के बाद मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण बाजार पर दबाव बना था। कारोबारी के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,118.60 पर था और निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ था।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त

सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बाजार में शुक्रवार की तेजी जारी रही। वीकेंड में इजरायल और ईरान द्वारा फिर से किए गए हमलों से यह चिंता बढ़ गई है कि यह लड़ाई पूरे क्षेत्र में फैल सकती है और मध्य पूर्व से तेल निर्यात में बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है।


भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी है। लेकिन ईरान-इजरायल के संघर्ष के बीच शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पौने दो परसेंट तक फिसले थे। उधर FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। नेट शॉर्ट फिर एक लाख के पार चला गया है।

ईरान-इजरायल जंग से क्रूड में तेजी, सोना रिकॉर्ड हाई के करीब

ईरान के एनर्जी ठिकानों पर इजरायल के हमले से क्रूड में मजबूती कायम है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पास है। उधर वेस्ट एशिया में तनाव से सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ी है, जिसके चलते COMEX GOLD 3450 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है।

सेंसेक्स-निफ्टी में थमा लगातार दो दिन की गिरावट का सिलसिला, 16 जून को इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

ईरान और इजरायल के बीच तेज हुए हवाई हमले

ईरान और इजरायल के बीच हमले तेज हो गए हैं। पश्चिमी ईरान पर इजरायल की जोरदार एयर स्ट्राइक हुई है। ईरान के मुताबिक हमले में 244 से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है। इधर ईरान का भी पलटवार देखने को मिला है कल आधी रात को इसने इजराइल के हाइफा में मिसाइलों से भीषण हमला किया है।

सन फार्मा के हलोल प्लांट पर 8 आपत्तियां, कीर्ति गानोरकर बने कंपनी के MD

सन फार्मा के हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। इस प्लांट की 2 से 13 जून के बीच जांच हुई थी। साथ ही सन फार्मा ने (Kirti Ganorkar) को 5 साल के लिए MD नियुक्त किया गया है। मौजूदा MD दिलीप सांघवी बोर्ड के Executive Chairman बने रहेंगे।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।