Market today : दो दिनों की गिरावट के बाद, निफ्टी और सेंसेक्स 16 जून को हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,800 के आसपास कारोबार करते हुए पहले से ही सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा था। हालांकि इजरायल और ईरान के बीच भू-राजनीतिक तनाव अभी भी जारी है। सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही। इसमें शुक्रवार की तेजी आज भी जारी है। वीकेंड में इजरायल और ईरान द्वारा फिर से किए गए हमलों से यह चिंता बढ़ गई है कि यह लड़ाई पूरे क्षेत्र में फैल सकती है और मध्य पूर्व से तेल सप्लाई में बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है।
मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और लगातार बनी ग्लोबल ट्रेड अनिश्चितताओं के कारण बेंचमार्क इंडेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही,जिससे निवेशकों का विश्वास डगमगाता नजर आया। बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इसके साथ ही वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 7 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई। यह बाजार में बढ़ती घबराहट का संकेत है।
13 जून को एफआईआई ने 1.264 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक ने 3,041 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस साल अब तक एफआईआई ने 1.26 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 3.19 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX में बढ़त देखने को मिली है। पिछले कारोबारी दिन ये 15 अंक से ऊपर 15.08 (7.6 प्रतिशत ऊपर) पर पहुंच गया, जिससे तेजड़ियों की परेशानी बढ़ गई है।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) 13 जून को घटकर 0.89 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.92 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, "तकनीकी रूप से, निफ्टी ने अपने कंसोलीडेशन रेंज में फिर से प्रवेश कर लिया है। बाजार की दिशा साफ होने के लिए निफ्टी को 24,400-25,200 के जोन से आगे बढ़ना होगा। किसी ब्रेकडाउन की स्थिति में, 24,000 का स्तर एक अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। वहीं, 25,200 से ऊपर का ब्रेकआउट 25,600 की ओर रैली ट्रिगर कर सकता है।
निफ्टी बैंक इंडेक्स 9-दिन और 20-दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया है,जो शॉर्ट टर्म में कमजोरी का संकेत है। डेली आरएसआई 50 अंक के न्यूट्रल लेवल पर आ गया है,इंडेक्स की दिशा साफ न होने का संकेत है। जबकि एडीएक्स मामूली गिरावट के साथ 25 पर है। ये ठहराव या संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है।
सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कहना है कि "निफ्टी बैंक 55,000 पर अपने तत्काल सपोर्ट के करीब पहुंच रहा है, जो एक अहम मनोवैज्ञानिक स्तर है। इस जोन से नीचे जाने पर और गिरावट आ सकती है। इसके लिए 56,000 पर रेजिस्टेंस है। यह दीवार पार होने पर ही नई तेजी आ सकती है। निफ्टी प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी नीचे की ओर हल्के से झुक रहे हैं,जिससे बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी बढ़ रही। जब तक फिर से व्यापक स्तर पर मजबूती नहीं आती तब तक सपोर्ट स्तरों पर फोकस करते हुए सतर्क नजरिया अपनाने की सलाह होगी। "
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।