Stock Market Today : शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 21.04 अंक यानी 0.03 फीसदी का मामूली बढ़त के साथ 81,139.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टा भी 13.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 24,735 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर पिछले कारोबारी दिन यानी 13 जून को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लाल निशान पर बंद हुए थे। ईरान पर इजरायल के सैन्य हमलों के बाद मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण बाजार पर दबाव बना था। कारोबारी के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,118.60 पर था और निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,718.60 पर बंद हुआ था।
