Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: भारतीय बाजारों के कमजोरी के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17076 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो Sensex 355 अंक चढ़कर 57990 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 114 अंक बढ़कर 17,100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है

अपडेटेड Mar 20, 2023 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market: 17 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1766.53 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1817.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News-SGX Nifty आज 90 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों के भी कमजोरी के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 17076 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो Sensex 355 अंक चढ़कर 57990 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 114 अंक बढ़कर 17,100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है।

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16996 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16952 और 16880 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17140 फिर 17184 और 17256 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग क्षेत्र में एक सामने आने वाले संकट और संभावित मंदी के तूफानी बादलों ने अमेरिकी बाजारों पर अपना असर दिखाया था। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 384.57 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 31,861.98 पर, एसएंडपी 500 43.64 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 3,916.64 पर और नैस्डैक कंपोजिट 86.76 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 11,630.51 पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 91 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.74 फीसदी कमजोरी के साथ 27130.99 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.50 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 15420.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.38 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 19249.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की कंजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 3262.41 के स्तर पर दिख रहा है।

FII और DII आंकड़े

17 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1766.53 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1817.14 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

20 मार्च को NSE पर दो स्टॉक Indiabulls Housing Finance और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

सोने की चमक बढ़ी

सोने का भाव 11 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोने ने 1994.15 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया है। अप्रैल 2022 में इसके बाव 2000 के डॉलर के पार निकले थे। सोना बीते 3 हफ्तों में करीब 8.50 फीसदी चढ़ा है। मार्च में अब तक सोना करीब 7.50 फीसदी चढ़ा है। ग्लोबल बैंकिंग संकट के कारण हेजिंग बढ़ी है। सभी सेंट्रल बैंकों के रुख में नर्मी की उम्मीद है। फेड दरों में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। 22 मार्च को फेड अमेरिका में दरें बढ़ा सकता है। पहले अमेरिका में दरें 0.50 फीसदी बढ़ने की उम्मीद थी।

क्रूड पर बढ़ा दबाव

कच्चा तेल 15 महीनें के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। शुक्रवार को ब्रेंट का भाव करीब 2.50 फीसदी गिरा था। ब्रेंट का भाव 71.40 डॉलर तक लुढ़क गया है। आज ब्रेंट में 73 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। WTI में भी क्रूड 68 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

UBS 330 करोड़ डॉलर में क्रेडिट स्विस को खरीदने के लिए सहमत

UBS 330 करोड़ डॉलर में क्रेडिट स्विस को खरीदने के लिए सहमत हो गई है। इस सौदे के तहत क्रेडिट सुईस के 22.48 शेयर पर UBS का एक शेयर मिलेगा। UBS ने कहा है कि Ralph Hamer डील बाद संयुक्त बैंक के CEO होंगे। रेगुलेटर स्विस नेशनल बैंक की दखल के बाद ये सौदा हुआ है। इसके लिए स्विस नेशनल बैंक 108 अरब डॉलर तक का लोन भी देगा। स्विस नेशनल बैंक डिफॉल्ट की गारंटी लेगा। रेगुलेटर किसी कानूनी दावे के चलते डिफॉल्ट की गारंटी लेगा। क्रेडिट सुईस के AT1 बॉन्ड की वैल्यू जीरो होगी। इससे क्रेडिट सुईस के बॉन्डहोल्डर्स को 17 अरब डॉलर का भारी नुकसान होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।